Brock Lesnar Survivor Series Performance: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की अभी तक वापसी नहीं हुई है। हालांकि, आए दिन उनकी चर्चा होती रहती है। वो कंपनी के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। WWE के चारों बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। WWE Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को होने वाला है। फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सभी की बड़े स्टार्स के ऊपर नज़रें रहेंगी। रोमन रेंस WarGames मैच का हिस्सा होंगे। लैसनर पिछले कुछ सालों से इस शो का हिस्सा नहीं हैं। साल 2019 में उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था।Survivor Series की बात करेंगे तो ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड ठीक रहा है। कुछ मुकाबलों में उन्हें हार मिली तो कुछ में शानदार जीत। लैसनर ने आजतक 6 बार ही इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लिया है। बतौर यूनिवर्सल चैंपियन उन्होंने कुछ जबरदस्त मैचों में जीत हासिल की थी। खैर इस आर्टिकल के जरिए हम Survivor Series में द बीस्ट द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र डालने वाले हैं। WWE Survivor Series में कैसा रहा है ब्रॉक लैसनर का प्रदर्शन?-Survivor Series 2002ब्रॉक लैसनर और बिग शो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा दिया था। इस वजह से ही बीस्ट को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। -Survivor Series 2003टीम एंगल ने टीम लैसनर को 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हराया था। टीम एंगल में ब्रैडशॉ, क्रिस बैन्वा, हार्डकोर हॉली, जॉन सीना और कर्ट एंगल थे। वहीं टीम लैसनर में ए-ट्रेन, बिग शो, ब्रॉक लैसनर, नैथन जॉन्स और मैट मॉर्गन थे।-Survivor Series 2016गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को 86 सेकेंड्स में हराकर सभी को चौंका दिया था। -Survivor Series 2017चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स को हराया था। लैसनर के पास उस समय यूनिवर्सल और स्टाइल्स के पास WWE चैंपियनशिप थी।-Survivor Series 2018बतौर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने तगड़े मुकाबले में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को हराया था।-Survivor Series 2019ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। मुकाबले में रे के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो का जलवा भी देखने को मिला था।