# मिस्टर परफेक्ट
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कर्ट हेनिग/मिस्टर परफेक्ट ने ब्रॉक लैसनर को ट्रेन किया था। लैसनर ने भी कह चुके हैं कि वो पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर को मिस करते हैं।
इन दोनों के बीच 3 मैच हुए। 2 बार लाइव शोज़ में और एक बार डार्क मैच में। इनमें 2 बार मिस्टर परफेक्ट और 1 बार लैसनर को जीत मिली थी। लैसनर, मिस्टर परफेक्ट के रेसलिंग करियर के आखिरी प्रतिद्वंदियों में से एक रहे क्योंकि साल 2003 में हेनिग स्वर्ग सिधार गए थे।
ये भी पढ़े: रेसलमेनिया इतिहास के 15 शानदार आँकड़े
# रिक फ्लेयर
साल 2002 में उन्होंने पहले किंग ऑफ द रिंग जीता। फिर समरस्लैम में द रॉक को हराकर WWE चैंपियन भी बने लेकिन उन्हें ताकतवर दिखाने के लिए उनका कुछ लैजेंड सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था जिससे उन्हें मिलने वाला पुश असल मानों में सफल साबित हो सके।
रिक फ्लेयर से उनका सामना 2 बार हुआ और दोनों ही बार उन्हें जीत मिली थी। आपको याद दिला दें कि पहले द बीस्ट का सामना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से होना था लेकिन ऑस्टिन लैसनर से हारने के लिए हामी नहीं भर रहे थे, इस कारण रिक फ्लेयर का चुनाव किया गया था।