WrestleMania इतिहास के 15 शानदार आंकड़े

1- एरीना में बैठकर सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड रेसलमेनिया 32 के नाम है। AT&T स्टेडियम में 1 लाख 1 हजार 763 लोगों ने शो को लाइव देखा था। ये रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं पाया है।

Ad

2-. 1985 में हुई पहली रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच नहीं हुआ था।

3- ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स ने रेसलमेनिया इतिहास का सबसे लंबा मैच लड़ा। रेसलमेनिया 12 में हुए आयरन मैन मैच करीब 1 घंटा 2 मिनट तक चला।

यह भी पढ़े:5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर WrestleMania 36 के बाद पूरी तरह बदल सकता है

4- जॉन सीना WWE के अकेले सुपरस्टार हैं, जिन्होंने रेसलमेनिया में WWE और यूएस चैंपियनशिप जीती।

5- 1985 में रेसलमेनिया की शुरुआत के बाद से 1.6 मिलियन लोगों ने शो को अटैंड किया है।

6- द शील्ड के तीनों सदस्य सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज ने रेसलमेनिया में पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की है।

7- रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड ट्रिपल एच (12) के नाम है।

8- किसी विमेंस सुपरस्टार द्वारा सबसे ज्यादा रेसलमेनिया में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड ट्रिश स्ट्रेटस (5) के नाम हैं।

9- WWE इतिहास में सिर्फ रेसलमेनिया 2 का ही आयोजन सोमवार के दिन किया गया था। इसके अलावा ऐसा कभी नहीं हुआ।

10- कर्ट एंगल के नाम एक ही मेनिया में दो चैंपियनशिप गंवाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

11- रेसलमेनिया 35 में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल का सामना ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ था। जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने जीत हासिल की। इस मैच के साथ ही कर्ट हॉकिंस की 269 मैचों से चली आ रही हार की स्ट्रीक आखिरकार टूट गई थी।

12- द रॉक अकेले ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने रेसलमेनिया के मंच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को पिनफॉल के जरिए हराया है।

13- रेसलमेनिया 32 में द रॉक और एरिक रोवन के बीच का मैच इस PPV के इतिहास का सबसे छोटा मैच था। केवल 6 सेकेंड में द रॉक जीत गए थे।

14- हल्क होगन अब तक रेसलमेनिया PPV के कुल 8 मेन इवेंट में हिस्सा बनकर सबसे ज्यादा रेसलमेनिया के मेन इवेंट्स का रिकॉर्ड रखते हैं।

15-रेसलमेनिया 27 एकमात्र ऐसा PPV है जिसमें कोई भी टाइटल चैलेंजर सुपरस्टार के हाथ नहीं आया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications