WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई

रेसलमेनिया 36 में मैकइंटायर के खिलाफ हारने के बाद से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए है। रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अब उनका काम खत्म हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस साल अब नजर नहीं आएंगे। हाल ही में विंस मैकमैहन ने भी कहा था कि लैसनर रॉ में नहीं है इस वजह से रेटिंग नहीं आ रही है। इसके बावूजद रॉ का शो चल रहा है। और नए सुपरस्टार्स को पुश दिया जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद है लेकिन इसके बावजूद WWE अपने शो को चला रही है। इसका मतलब ये है कि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट को सामने ला रही जिन्हें फैंस घर बैठकर भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: 5 फिल्म और टीवी शोज जिसमें रोमन रेंस काम कर चुके हैं

रॉ की रेटिंग काफी खराब इस समय चल रही है। विंस ने ये साफ कह दिया है कि लैसनर के नाम होने से ऐसा हो रहा है। विंस ने यहां ये भी कह दिया था कि लैसनर को अब लंबे वक्त तक हम नहीं देख पाएंगे। विंस ने ये बातें कंपनी के फाइनेंसिशयल कॉन्फ्रेंस में बोली थी। डेव मैल्टजर और ब्रायन एल्वारेज ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बात की है। एल्वारेज ने अंदाजा लगाया है कि लैसनर अभी के क्लाइमेट को देखकर वापसी को लेकर काफी विचलित हैं। लाइव क्राउड अभी मौजूद नहीं है। इस वजह से लैसनर अभी वापसी करना नहीं चाहेंगे।

लैसनर अभी भी सबसे ज्यादा कमाने वाले सुपरस्टार हैं। लाइव क्राउड के सामने परफॉर्म करना ही उन्हें अच्छा लगता है। लैसनर वो सुपस्टार है जिन्हें हमेशा शानदार रिएक्शन मिलता है। रेसलमेनिया 36 में मैकइंटायर के खिलाफ वो हार गए लेकिन अगर क्राउड होता तो नजारा कुछ और ही होता। लैसनर अभी परफॉर्म करना खुद भी नहीं चाहते होंगे। विंस मैकमैहन ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि कंपनी का ध्यान अभी नए टैलेंट के ऊपर है। विंस ने साथ ही साथ ये कहा कि अभी नए चैंपियन और नए टैलेंट मौजूद है तो थोड़ा टाइम लगेगा। विंस की बातों से ये साफ पता चलता है कि लैसनर शायद ही इस साल अब नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links