WWE Raw में होने वाले मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली बड़ी धमकी, 150 किलो के रेसलर के हाथों मॉन्स्टर अमंग मैन का होगा बुरा हाल? 

WWE Raw, Braun Strowman, Bronson Reed,
क्या ब्रॉन्सन रीड WWE Raw में अगले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब करने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Threatened Braun Strowman: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को अगले हफ्ते WWE Raw में 150 किलो के रेसलर के खिलाफ मैच लड़ना है। अब ब्रॉन को इस मुकाबले से पहले अपने प्रतिद्वंदी से बड़ी धमकी मिली है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) हैं।

ब्रॉन्सन मौजूदा समय में अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं। वो उन्हें मौके नहीं मिल पाने से निराश थे और उन्होंने कुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था। इसके एक हफ्ते बाद रीड ने आर-ट्रुथ की हालत खराब कर दी थी।

द मिज़ अपने साथी का बदला लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस हफ्ते Raw में नो DQ मैच में ब्रॉन्सन रीड का सामना किया। ब्रॉन्सन यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहे और इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। इसके बाद जेकी रेडमंड ने बैकस्टेज रीड का इंटरव्यू लेते हुए उनके अगले हफ्ते रेड ब्रांड में ब्रॉन के खिलाफ होने वाले मैच का जिक्र किया।

जल्द ही, 150 किलो के रेसलर ने मॉन्स्टर अमंग मैन को धमकी भरा संदेश देते हुए उनका बुरा हाल करने की बात कही है। उन्होंने कहा,

"ब्रॉन स्ट्रोमैन भले ही साइज में काफी बड़े हैं लेकिन वो शिकार हैं। आप अपने मसल्स के पीछे छिपे हुए छोटे बच्चे हैं जिसे तंग किया जाता है। ब्रॉन आप कभी भी बुली से बच नहीं पाएंगे क्योंकि यहां बुली मौजूद है। मैं आपकी हालत खराब करने वाला हूं। इंटरव्यू खत्म।"
youtube-cover

क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE Raw में अगले हफ्ते हार मिलने वाली है?

ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में वापसी के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। इसके ठीक विपरीत ब्रॉन्सन रीड को मौजूदा समय में बड़ा पुश दिया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ब्रॉन्सन को खतरनाक रेसलर के रूप में पूरी तरह स्थापित करने के लिए उन्हें स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत के लिए बुक कर सकती है।

हालांकि, अगर ब्रॉन हार जाते हैं तो उनके कैरेक्टर को तगड़ा नुकसान हो सकता है। याद दिला दें, स्ट्रोमैन को कई हफ्ते पहले WWE Raw में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ सिंगल्स मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now