WWE के 29 अप्रैल के एपिसोड में हमें एजे स्टाइल्स और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली । इस साइनिंग के दौरान हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच में तगड़ी हाथापाई देखने को मिली।
साथ ही रॉ पर हमें एक और खास चीज देखने को मिली। वहां पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने अपनी वापसी की और द उसोस के साथ मैच किया जिसमें वह हार गए। कई एक्सपर्ट्स के अनुसार उन्हें सुपरस्टार शेक-अप के बाद भी स्मैकडाउन लाइव पर ही रहना चाहिए था।
तीनों ही रैसलर्स WWE में आने से पहले बुलेट क्लब का हिस्सा थे, लेकिन WWE में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर द क्लब कर दिया था और वे 2016 में WWE की सबसे अच्छी टीम बन गए थे। उन्होंने रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ काफी अच्छे मैच भी दिए।
2016 में ड्राफ्ट होने के बाद गैलोज़ और एंडरसन ने सिर्फ एक बार स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स के साथ एक टीम में काम किया था। लेकिन तीनों रैसलर्स ने कभी आधिकारिक रूप से रीयूनियन नहीं किया।
अब बुलेट क्लब के तीनों रैसलर्स एक साथ रॉ रोस्टर पर आ गए हैं, इसलिए हम बात करने वाले है 5 हिंट्स की जिसकी वजह से हमें रॉ पर एक बार फिर से बुलेट क्लब देखने को मिल सकती हैं।
5. द क्लब के रॉ पर आना
स्मैकडाउन लाइव की इस टीम का एकदम से रॉ पर आना बहुत अजीब था क्योंकि कुछ हफ़्तों पहले ही हमें सुपरस्टार शेक-अप देखने को मिला था जिसमें इन दोनों रैसलर्स ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन फिर 2 हफ़्ते बाद सब कुछ बदल गया।
WWE रॉ का टैग टीम डिवीजन पहले से ही काफी अच्छा है। यहां पर द वाइकिंग रेडर्स, द उसोस, द रिवाइवल और जैक राइडर-कर्ट हॉकिंस की टीम मौजूद है। रॉ पर किसी और टीम के जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी इन्हें रॉ पर लाया गया। यह बात साफ तरीके से दर्शाती हैं कि WWE का इन तीनों रैसलर्स को एक साथ लाने का प्लान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं