WWE का अगला पीपीवी टीएलसी है। रॉ और स्मैकडाउन में इसे लेकर बिल्डअप चल रहा है। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन की शुरूआत भी टीएलसी में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग से हुई। साशा बैंक्स ने जब कॉन्ट्रैक्ट खोला तो उसमें वो मौजूद नहीं था।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 के आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती हैWWE स्मैकडाउन में मचा धमाल, कार्मेला और साशा बैंक्स के बीच हुआ जबरदस्त मैचइसके बाद WWE सुपरस्टार कार्मेला बड़ी स्क्रीन पर नजर आईं और उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने ले लिया है। इसके बाद कार्मेला ने इसे एक व्यक्ति के द्वारा साशा के पास भेजा। इस दौरान साशा बैंक्स ने कार्मेला को कमेंट भी किए। और बैंक्स ने स्मैकडाउन के एपिसोड में ही कार्मेला को चैलेंज कर दिया है। WWE ऑफिशियल एडम पियर्स ने फिर मेन इवेंट में मैच तय कर दिया था।ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिलीमेन इवेंट में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। कार्मेला ने शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। कार्मेला के साथी ने भी इस मैच में दखल दिया लेकिन साशा बैंक्स ने उसे पीट दिया। साशा बैंक्स ने गुस्से में कार्मेला पर हमला कर दिया और रेफरी की बात नहीं सुनी। फिर ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया। इसके बाद साशा बैंक्स ने कार्मेला के साथी पर अपना लॉक लगा दिया लेकिन कार्मेला ने साशा बैंक्स को जबरदस्त किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया। रिंग के बाहर कार्मेला ने साशा बैंक्स पर जबरदस्त हमला किया। कार्मेला ने साशा बैंक्स के ऊपर शैम्पेन की बोतल फोड़ दी। इस दौरान साशा बैंक्स दर्द से कराहती रही। कार्मेला ने फिर शैम्पेन की बोतल कमेंट्री डेस्क और साशा बैंक्स के ऊपर भी उड़ाई। If @CarmellaWWE has her way, this is a sight we should get used to. 👀#SmackDown #WomensTitle @SashaBanksWWE pic.twitter.com/OqhHCpATRY— WWE (@WWE) December 12, 2020साशा बैंक्स और कार्मेला का ये मैच और सैगमेंट बहुत ही खास इस बार रहा। अब इन दोनों की फाइट में मजा आने वाला है। इस बार शो में इन दोनों सुपरस्टार्स का जलवा रहा था। कार्मेला ने भी वापसी के बाद साशा बैंक्स को कड़ी चुनौती दी है। टीएलसी में एक और खास मैच देखने को मिल सकता है। यहां साशा बैंक्स अपना बदला कार्मेला से ले सकती हैं। वैसे टीएलसी से पहले स्मैकडाउन का एक और एपिसोड होगा और इसमें भी धमाल ये दोनों कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ी