साल 2020 WWE के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला साल रहा है और इस साल कोरोना महामारी की वजह से WWE को अपने शोज में काफी बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यही कारण है कि WWE ने इस साल थंडरडोम का निर्माण किया और साथ ही, इस साल कई बेहतरीन सिनेमैटिक मैच भी देखने को मिले। इसके अलावा WWE ने Raw अंडरग्राउंड जैसी नई चीजें भी ट्राय की, हालांकि, WWE को जल्द ही Raw अंडरग्राउंड शो बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली
साल 2020 को खत्म होने में अभी भी करीब तीन हफ्ते बचे हुए हैं और WWE इस साल बचे हुए वक्त में अपने फैंस को चौंकाने के लिए कुछ सरप्राइज बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो साल 2020 के बचे आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती है।
5- रोमन रेंस से बदला लेने के लिए गोल्डबर्ग WWE में वापसी कर सकते हैं
रोमन WWE TLC पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मैच से ज्यादा सभी रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच के बारे में बात कर रहे हैं और अफवाहों की माने तो रेसलमेनिया 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स की भिड़त देखने को मिल सकती है। आपको बता दें, गोल्डबर्ग ने WWE द बंप शो के दौरान रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए उनपर खुद के मूव चुराने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE लैजेंड्स जो शायद रिटायरमेंट मैच लड़े बिना ही कंपनी से रिटायर हो जाएंगे
इसके साथ ही, गोल्डबर्ग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह रोमन रेंस को अपना अगला शिकार बनाने के लिए आ रहे हैं। रोमन ने गोल्डबर्ग के धमकी का जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि वह अपना प्रतिदंद्वी खुद चुनते हैं और उनके अगले प्रतिद्वंदी केविन ओवेंस हैं। संभावना है कि TLC पीपीवी में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच खत्म होते ही गोल्डबर्ग वापसी करते हुए द बिग डॉग पर हमला कर देंगे।