WWE टेलीविजन में हाल ही में नए कैरेक्टर के साथ कार्मेला ने वापसी की है। कार्मेला ये गिमिक शानदार लग रहा है। कुछ महीनों से वो एक्शन में WWE में नहीं थी। WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में उन्होंने वापसी की।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस को रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद पता चली हैं
WWE सुपरस्टार ने कही बड़ी बात
टॉकिंग स्मैक में WWE सुपरस्टार कार्मेला गेस्ट बनकर आईँ थी। यहां उन्होंने इंटरव्यू नए कोहोस्ट पॉल हेमन और कायला को दिया। पॉल हेमन ने यहां कार्मेला की तारीफ की। कार्मेला ने इस इंटरव्यू में कहा,
ये मैं नहीं हूं। ये वो है जो लोग देखना चाहते थे। मैंने WWE में वापसी अब टॉप पर पहुंचने के लिए की है। टॉप पर पहुंचने के लिए मुझे जो करना पड़ेगा वो मैं करूंंगी।ये ही मैंने स्मैकडाउन में भी वापसी के बाद किया था। कुछ समय बाद WWE यूनिवर्स को इस बात का पता चल जाएगा कि मैं क्या कर सकती हूं और मैंने क्या प्राप्त किया हैं।
कार्मेला ने WWE में आने के बाद बहुत अच्छा काम किया है। और इस बात से वो काफी खुश नजर आईं। कुछ बड़ी चैंपियनशिप भी उन्होंने हासिल की है। इस बात को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई। कार्मेला ने अब साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्य WWE में टॉप पर पहुंचना है। साथ ही साथ ये भी बता दिया कि इसके लिए उन्हें जो भी करना पड़े वो करने को तैयार है।
कार्मेला ने ये बात कहकर सभी को चेतावनी दे दी है। वैसे इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स हैं। साशा बैंक्स और बेली के मैच में ही कार्मेला ने वापसी की है। तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि साशा बैंक्स को अब कार्मेला चुनौती देने वाली हैं। बेली को रीमैच मिला था लेकिन वो इस मैच को भी हार गईँ। बेली अब टाइटल पिक्चर से पूरी तरह बाहर हो गईं है। साशा बैंक्स को भी नया प्रतिद्वंदी चाहिए और इसलिए कार्मेला ने वापसी की है। कार्मेला को WWE ने हमेशा पुश दिया है। और कार्मेला ने भी इसका फायदा उठाया है। कई अच्छी स्टोरीलाइन्स में वो शामिल रही हैं। रिंग में उऩका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। विमेंस डिवीजन में वो काफी अच्छा काम करती हैं। और ये बात सभी फैंस को पता है।
ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती