'WWE के साथ अपने आखिरी कुछ महीनों के दौरान मैं हर दिन रोती थीं'- 34 साल की विमेन Star का चौंकाने वाला खुलासा

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Cathy Kelley: एक विमेन स्टार ने खुलासा किया है कि WWE के साथ अपने आखिरी कुछ महीनों के दौरान वह हर दिन रोती थीं।

Ad

WWE में कैथी कैली का पहला रन 2016-20 तक चार साल तक चला। अपने पहले प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बैकस्टेज Interviewer और Correspondent के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Out Of Character पॉडकास्ट पर कैथी कैली ने 2020 में अपने WWE से बाहर निकलने के बारे में खुलकर बात की। उन्हें लगा कि कंपनी में उनकी ग्रोथ रूक गई। कैली ने बताया कि कंपनी में अपने आखिरी कुछ महीनों के दौरान वह हर दिन रोती थीं।

"मुझे याद है कि पिछले कुछ महीने, मैं हर दिन रो रही थीं। मेरे करीबी दोस्तों, मेरे परिवार को यह पता था और मैं ज्यादातर समय काम के दौरान मुस्कुराती रहती थी। मुझे लगता है कि एक या दो बार ऐसा हुआ है जब मैं टूट गई। लॉकर रूम में होने के नाते लेकिन हां, ऐसा लगा जैसे मैंने सपना देखा था और चाहे शुरूआत में इसका वादा किया गया था या नहीं, यह वहां नहीं होने वाला था, इसलिए मैं शायद रूक सकती थी और मुझे बताया गया था अगर मैं चाहती तो 87 साल की उम्र तक वहां नौकरी कर सकता थी। इसलिए मैं इसमें बहुत कुछ कर सकती,थी, बहुत सारे डिजिटल काम कर सकती।थी। लेकिन अंततः यह मेरा लक्ष्य नहीं था इसलिए..."

youtube-cover
Ad

कैली ने अंततः 2022 के अंत में कंपनी में वापसी की, और उन्होंने फिर Raw में अपना जलवा दिखाया। आखिकार उन्हें मेन रोस्टर पर बैकस्टेज इंटरव्यूअर बनने के अपने लक्ष्य का एहसास हुआ।

Ad

WWE दिग्गज John Cena को लेकर दिया गया था बयान

हाल ही में हुए WWE Payback 2023 इवेंट के होस्ट जॉन सीना थे। इवेंट खत्म होने के बाद एक मज़ेदार ट्वीट में जॉन सीना को कैली ने फाइट के लिए चुनौती दी। दरअसल एक फैन ने मजाक में कहा कि कैथी कैली के पास अब कम्पीट करने के लिए कोई है। कैली ने ट्वीट देखा और लिखा कि अगर सीना को उनकी नौकरी चाहिए तो उन्हें उनसे फाइट करनी होगी। कैथी का WWE में करियर आगे भी शानदार रहेगा। बैकस्टेज उनके द्वारा लिए गए इंटरव्यू को सभी पसंद करते हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications