John Cena: WWE Payback के खत्म होने के बाद एक मज़ेदार ट्वीट में जॉन सीना (John Cena) को फाइट के लिए चुनौती दी गई।सीना WWE Payback के होस्ट थे। अगर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखी जाएं तो WWE दिग्गज ने होस्ट के रूप में बहुत अच्छा काम किया। शो में द मिज़ और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। सीना उसमें गेस्ट रेफरी की भूमिका में थे।नाइट ने मुकाबला जीता। बाद में सीना ने उनसे हाथ मिलाया और एक्नॉलेज किया। शो के बाद एक फैन ने Payback में बैकस्टेज के पीछे माइक पकड़े हुए जॉन सीना की तस्वीर साझा की। फैन ने मजाक में कहा कि WWE इंटरव्यूअर कैथी केली के पास अब कम्पीट करने के लिए कोई है। 34 वर्षीय ने ट्वीट देखा और लिखा कि अगर सीना को उनकी नौकरी चाहिए तो उन्हें उनसे फाइट करनी होगी।सीना अगले कई हफ्तों तक WWE टीवी पर बने रहेंगे। पूर्व WWE चैंपियन अपने मौजूदा रन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अगले दो महीनों में उनके लिए उनके पास क्या है।WWE Superstar Spectacle में John Cena मचाएंगे धमालWWE का जल्द ही भारत में Superstar Spectacle इवेंट देखने को मिलने वाला है। जॉन सीना भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। वो सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर लुडविग काइजर और जियोवनी विंची का सामना करने वाले हैं। सीना ने इस शो को लेकर बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। फैंस भी इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। सीना ने Money in the Bank 2023 में भी एंट्री की थी। उनका एक खास सैगमेंट हुआ था। अब WrestleMania के बाद उनका पहला मैच सीधा भारतीय जमीन पर होगा। सीना को लेकर कंपनी ने आगे भी कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा। सीना की वजह से कंपनी को भी फायदा होगा। बिजनेस के लिहाज से भी कंपनी के लिए अच्छा रहेगा। अब देखना होगा कि Superstar Spectacle के बाद जॉन WWE टीवी पर क्या करते हुए नज़र आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post