"भारत, एक मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाओ"- John Cena ने WWE के बड़े इवेंट से पहले भारतीय फैंस को दिया खास संदेश

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने फैंस को दिया संदेश
WWE दिग्गज जॉन सीना ने फैंस को दिया संदेश

John Cena: WWE का जल्द ही भारत में इवेंट देखने को मिलने वाला है। जॉन सीना (John Cena) भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ टीम बनाकर लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) और जियोवनी विंची (Giovanni Vinci) का सामना करने वाले हैं। सीना ने इस शो से पहले फैंस का उत्साह दोगुना करने का प्रयास किया है।

जॉन सीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से WWE India द्वारा किए गए एक ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने भारतीय फैंस को तैयार होने के लिए कहा और यह भी बताया कि अब Superstar Spectacle के आयोजन में सिर्फ एक ही हफ्ता बाकी है। सीना ने जबरदस्त अंदाज में भारतीय प्रशंसकों को संदेश देते हुए लिखा,

"भारत, एक मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाओ! WWE अगले हफ्ते आ रहा है।"

आप नीचे जॉन सीना का यह खास ट्वीट देख सकते हैं:

जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। सीना ने Money in the Bank 2023 में खास अपीयरेंस दिया था लेकिन वो मैच का हिस्सा नहीं बने थे। SmackDown के अगले एपिसोड में सीना की वापसी होने वाली है। अगर वो इस शो में मुकाबला नहीं लड़ते हैं, तो WrestleMania के बाद उनका पहला मैच सीधा भारतीय जमीन पर होगा।

WWE Superstar Spectacle में John Cena के मुकाबले के अलावा टैग टीम टाइटल मैच भी होने वाला है

WWE ने भारत में होने वाले लाइव इवेंट को Superstar Spectacle नाम दिया है। यहां जॉन सीना के मुकाबले के अलावा एक धमाकेदार टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा। दरअसल, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन टीम बनाकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को इंडस शेर टीम के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

वीर महान और सांगा का डॉमिनेंट अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ऐसे में उन्हें अपने देश भारत में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन जैसे दिग्गजों के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में देखना सही मायने में खास रहेगा। अभी शो के लिए ज्यादा मैचों का ऐलान देखने को नहीं मिला है। हालांकि, जैसे-जैसे शो करीब आते जाएगा, कई तगड़े मुकाबलों का ऐलान होता रहेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications