पिछले कुछ समय से WWE सुपरस्टार्स सिजेरो (Cesaro) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का ब्लू ब्रांड में रोल बहुत शानदार रहा। दोनों का सिंगल रन अभी तक शानदार रहा। अगले हफ्ते दोनों को Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई मुकाबला मिल गया। सिजेरो का मुकाबला सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ होगा। वहीं नाकामुरा का मुकाबला बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के साथ होगा। ये दोनों मैच बहुत ही शानदार होंगे और जो भी जीतेगा वो Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा होगा। ये भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE, भारतीय मूल के दिग्गज ने विंस मैकमैहन को दिया बड़ा 'धोखा', रोमन रेंस को मिली खुली चुनौतीWWE SmackDown में अगले हफ्ते दो बड़े मैच होंगेनाकामुरा की राइवलरी इस समय बैरन कॉर्बिन के साथ चल रही है। कुछ हफ्ते पहले ही नाकामुरा ने कॉर्बिन को हराकर किंग ऑफ द रिंग का ताज अपने नाम किया। सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच भी कई महीनों से राइवलरी चल रही है। WWE WrestleMania में सिजेरो ने इस बार रॉलिंस को शानदार मैच में हराया था। ये भी पढ़ें: WWE की चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानTwo #MITB Qualifying Matches are set for next week on #SmackDown! 💰 @WWECesaro vs. @WWERollins 💰 King @ShinsukeN vs. @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/Zyxynhj79p— WWE (@WWE) July 3, 2021ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: Roman Reigns के यूनिवर्सल चैंपियन होने की वजह से बढ़ी समस्या, टॉप सुपरस्टार पैसों की कमी की वजह से छोड़ना चाहता था कंपनीब्लू ब्रांड की तरफ से अभी तक बिग ई और केविन ओवेंस MITB मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं रेड ब्रांड से ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, रिडल और जॉन मॉरिसन ने क्वालीफाई कर लिया। अगले हफ्ते दो और सुपरस्टार इस मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। सिजेरो और रॉलिंस के बीच एक बार फिर शानदार मैच होगा। अभी तक दोनों ने WWE यूनिवर्स को अच्छे मैच दिए। ये शायद इन दोनों के बीच अंतिम मैच होगा। रॉलिंस ने लगातार सिजेरो को परेशान किया और इसका बदला वो जरूर लेंगे। बैरन कॉर्बिन भी अपनी हार का बदला नाकामुरा से लेना चाहेंगे।It's gone from bad to worse for @BaronCorbinWWE...@ShinsukeN & @WWEBigE pick up the win on #SmackDown! @WWEApollo pic.twitter.com/sgoW0VXxy1— WWE (@WWE) July 3, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।