40 साल के पूर्व चैंपियन ने बताया कि क्यों उन्हें कभी WWE में टाइटल मैच नहीं दिया गया

Ankit
WWE
WWE

WWE ने काफी रेसलर्स को पुश दिया है लेकिन कभी भी कुछ ऐसे रेसलर्स होते हैं जिन्हें पुश नहीं मिल पाया। इसी लिस्ट में WWE सुपरस्टार सिजेरो (Cesaro) का नाम आता है। WWE मे हमेशा सिजेरो (Cesaro) को मिड कार्ड में इस्तेमाल किया है लेकिन टाइटल की पिक्चर में नहीं डाला गया है।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है

सिजेरो के पास बढ़िया रेसलिंग स्किल्स हैं लेकिन फिर भी उन्हें बड़ा रेसलर नहीं बनाया है। सिजेरो को बार बार पुश देने की बात होती रही है लेकिन वो मिड कार्ड रेसलर ही बने रह गए। अब NY Post को दिए इंटरव्यू में सिजेरो ने WWE को लेकर बात की है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व यूएस चैंपियन सिजेरो ने कहा कि उन्होंने हमेशा से आगे बढ़कर बड़ा रेसलर बनने की कोशिश की लेकिन एक बार भी उन्हें पुश नहीं मिला। सिजेरो का मानना है कि उन्हें कई मौकों पर नजरअंदाज किया गया, हालांकि वो अपने काम पर ध्यान देते रहे।

कई बार मुझे ऐसा लगा कि शायद सभी ने मुझे नजरअंदाज कर दिया है। मैं लगातार अपना काम करता रहा। मैंने हर वक्त माहौल बनाया कि शायद कुछ हो जाए लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मैंने हमेशा अच्छा काम किया है , जो मेरे लिए अहम था। मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया जिससे मुझे मौका मिल सके।

सिजेरो को उम्मीद हैं कि WWE में उन्हें बड़ा पुश मिलेगा

सिजेरो भी उन रेसलर्स में से एक हैं जो लैजेंड्स तो बने लेकिन उन्हें बहुत बाद में जाके करियर में पुश मिला । इस लिस्ट में ऐज और ब्रेट हार्ट का नाम शुमार है, क्योंकि उन्हें भी कंपनी में लगभग 10 साल होने के बाद बड़ा रेसलर बनाया गया।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

अगर आप लोग पीछे देखेंगे तो काफी सारे ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें कंपनी में देरी से पुश मिला जिसके बाद वो चैंपियन बने। आप लोग ऐज और ब्रेट हार्ट को देख लो। उन लोगों को भी 10 सालों बाद WWE में ब्रेक मिला और वो बड़े रेसलर बने।

ऐसा बताया गया था कि सिजेरो का WWE कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania के बाद कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा लेकिन अब जिस तरह सिजेरो भरोसा जता रहे है कि उन्हें पुश मिलेगा उससे देखकर लग रहा है कि वो WWE के साथ बने रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now