"WWE ने मेरे लिए काफी कुछ किया है"- फेमस सुपरस्टार ने फैंस को दी खुशखबरी, इतने सालों तक रहेंगे कंपनी का हिस्सा

WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले सुपरस्टार ने दी बड़ी खुशखबरी (Photos: WWE.com)
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले सुपरस्टार ने दी बड़ी खुशखबरी (Photos: WWE.com)

Chad Gable Revealed 3 Year Contract: WWE के साथ हाल में कई सुपरस्टार्स ने दोबारा साइन करके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया है। WWE रॉ (Raw) में वायट सिक्स (Wyatt Sick6) के हमले से घायल हुए सुपरस्टार ने कंपनी के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से जुड़ी हुई खुशखबरी फैंस को प्रदान की है।

Ad

कुछ समय पहले खबर आई थी कि चैड गेबल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। चैड गेबल ने हाल में क्रिस वैन व्लीट के Insight शो में उपस्थिति दर्ज कराई थी। यहां उन्होंने बताया कि उन्होंने जो नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, वह उन्हें WWE के साथ अगले तीन साल तक जोड़कर रखेगा। चैड ने अपने मन की बात को रखते हुए कई और चीज़ों पर भी विचार रखे और कहा,

"मैंने हाल में ही कंपनी के साथ तीन और सालों के लिए री-साइन किया है। यह उस कंपनी के साथ अपने रिश्ते को बढ़ाने के लिए है, जिसने मेरे लिए इतना कुछ किया है। मैं उन चीज़ों को अब अफोर्ड कर पा रहा हूं जो मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं कर पाऊंगा। मुझे ऐसा लगता है कि मैं सौ बार दुनियाभर में घूम कर वापस आ सकता हूं। मैं उन चीजों को देख पा रहा हूं, जो मैं कभी नहीं देख सकता था। उन लोगों से मिल पा रहा हूं, जिनसे मैं कभी नहीं मिल सकता था। मैं अपने बचपन के सपने को जी पा रहा हूं, जो बहुत से लोग कभी नहीं कर पाते हैं। मैं कैसे इसके लिए शुक्रगुजार नहीं हो सकता हूं।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार चैड गेबल ने अपने रेसलिंग करियर के अंत को लेकर की बात

चैड गेबल ने इसी बातचीत में अपने रेसलिंग करियर के खत्म होने को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि अभी उनके पास एक दशक का समय है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य को लेकर उत्साह जताया और माना कि वह और कंपनी एक-दूसरे के लिए फायदेमंद रहे हैं। उन्होंने कहा,

"अगर आप मुझसे पूछते हैं करियर के अंत के बारे में, तो मेरे पास अभी दस साल का समय है। मैं अबतक जैसा फिजिकली फिट महसूस कर रहा हूं, वैसा पहले नहीं किया है। मुझे लगता है कि मेरे करियर के इस समय में एक शिखर को हिट करना एक बढ़िया चीज है। मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। मैं और कंपनी एक-दूसरे के लिए फायदेमंद रहे हैं। मुझे हर उस चीज से प्यार है जो कंपनी करती है।"

youtube-cover
Ad

चैड गेबल कभी अल्फा अकादमी के लीडर थे लेकिन वक्त के साथ उनका यह ग्रुप टूट गया और 17 जून 2024 को हुए Raw एपिसोड में ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा ने गेबल की हरकतों के चलते ग्रुप को छोड़ दिया था। ओटिस का ग्रुप अब अल्फा अकादमी कहलाता है।

इनके जाने के कुछ समय बाद चैड ने द क्रीड ब्रदर्स को अपने साथ जोड़ा था। क्रीड ब्रदर्स ने हालिया Raw एपिसोड में ओटिस और अकीरा टोज़ावा के साथ एक मैच लड़ा था, जहां आईवी नाइल ने एकदम से आकर मैक्सिन डुप्री को धोखा दे दिया। इसके चलते क्रीड ब्रदर्स को जीत मिली थी

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications