कुछ समय से WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर(Charlotte Flair) टीवी पर नजर नहीं आ रही हैं। लगातार उनके शोज में ना रहने को लेकर कई खबरें आ रही थी लेकिन ये चीज साफ हो गई है। दरअसल शार्लेट फ्लेयर को कोरोना हो गया है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है। WWE फैंस के लिए ये बहुत बुरी खबर है क्योंकि कुछ ही समय बाद रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 होने वाला है। अगर शार्लेट फ्लेयर इस शो में नहीं रहती हैं तो फिर फैंस के लिए काफी निराशापूर्ण बात ये होगी। ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराI know everyone has been wondering where I have been. I tested positive for COVID and have been home resting 🙏 Thank you everyone for your love ❤️ 👸🏼— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) March 23, 2021WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर को हुआ कोरोनाWWE Raw में शार्लेट फ्लेयर नजर नहीं आ रही थी और इस चीज को लेकर कई रिपोर्ट्स में तमाम बातें कही जा रही थी। इन अफवाहों को अब शार्लेट फ्लेयर ने विराम दे दिया है और असली कारण अपने फैंस को बता दिया है। अब सभी लोग दुआ कर रहे हैं कि शार्लेट फ्लेयर जल्द से जल्द सही होकर रिंग में नजर आएं।यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबWWE विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का बहुत बड़ा नाम है और वो 12 बार चैंपियन भी बन चुकी हैं। WrestleMania के लिए WWE ने जो पोस्टर बनाए थे पहले उनमें शार्लेट फ्लेयर का नाम शामिल था लेकिन इन चीजों को हटा दिया गया है। इस खबर के बाद भी फैंस चिंता में आ गए थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ। शार्लेट फ्लेयर को कोरोना कब हुआ इसके बारे में पक्की तारीख का पता नहीं है। अभी के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 में शायद नहीं रह पाएंगी।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएWrestleMania 37 को लेकर अगले कुछ हफ्तों में सभी चीजें क्लियर हो जाएंगी और शार्लेट फ्लेयर का भी अगर मैच होगा तो इसका ऐलान हो जाएगा। अब शार्लेट फ्लेयर कब तक रिंग में वापसी करेंगी इसके बारे में कुछ पता नहीं है। हम सभी अब ये ही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर रिंग में वापसी करें और धमाल मचाएं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।