5 खूबसूरत WWE फीमेल सुपरस्टार्स जो इस समय एक्शन से दूर हैं 

WWE, Becky Lynch, Charlotte Flair, Alexa Bliss, Carmella, Jade Cargill,
WWE में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की काफी कमी खल रही है (Photo: WWE.com)

Beautiful Female Superstars Out Of Action: WWE का रोस्टर काफी बड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में केवल मेंस रेसलर्स ही नहीं फीमेल सुपरस्टार्स की भी भरमार है। WWE में मौजूद फीमेल रेसलर्स ना केवल शानदार इन-रिंग स्किल्स की मालिक हैं बल्कि वो काफी खूबसूरत भी हैं। बता दें, विमेंस डिवीजन में मौजूद कई बेहतरीन सुपरस्टार्स लंबे समय से टीवी से दूरी बनाई हुई हैं और अब फैंस को भी उनकी कमी खलने लगी है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी खूबसूरत फीमेल रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस समय WWE से एक्शन से दूर हैं।

Ad

5- जेड कार्गिल WWE में मिस्ट्री अटैक के बाद से ब्रेक पर हैं

Ad

जेड कार्गिल WWE में बियांका ब्लेयर के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई थीं। पिछले महीने उनपर बैकस्टेज मिस्ट्री शख्स द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में कार्गिल बुरी तरह चोटिल हो गई थीं और उन्हें एक्शन से दूर होना पड़ा था। अब नेओमी ने उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में रिप्लेस कर दिया है। देखा जाए तो जेड वापसी के बाद सबसे पहले उनपर हमला करने वाले शख्स का पता लगाना चाहेंगी।

4- कार्मेला को WWE टीवी पर नज़र आए लंबा वक्त बीत चुका है

Ad

कार्मेला ने WWE में आखिरी बार मार्च 2023 में परफॉर्म किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेगनेंट होने की वजह से छुट्टी ले ली थी। कार्मेला को मां बने हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है और उन्होंने नंवबर 2023 में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि बेटे को जन्म देते वक्त उनके पैर में नर्व डैमेज हुआ था। इस वजह से ही कार्मेला की वापसी होने में देरी हो रही है और वो मौजूदा समय में इंजरी से रिकवर हो रही हैं।

3- बैकी लिंच की WWE में जल्द वापसी होने वाली है

Ad

बैकी लिंच को 27 मई 2024 को Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद बैकी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इस वजह से ऐसा लगा कि लिंच का दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में करियर खत्म हो चुका है। द मैन ने काफी समय पहले WWE के Netflix के साथ मीटिंग के दौरान नज़र अफवाहों पर विराम लगा दिया था। अब बैकी लिंच को Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में नज़र आने के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।

2- एलेक्सा ब्लिस ने WWE से करीब दो सालों से दूरी बना रखी है

Ad

एलेक्सा ब्लिस Royal Rumble 2023 में मिली हार के बाद WWE से ब्रेक पर चली गई थीं। बता दें, ब्लिस ने नंवबर 2023 में बेटी को जन्म दिया था। एलेक्सा की WWE में वापसी की काफी लंबे समय से अफवाहें सामने आ रही हैं। खुद 'लिटिल मिस ब्लिस' अतीत में रिर्टन के संकेत दे चुकी हैं। संभव है कि अगले साल विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए एलेक्सा ब्लिस की आखिरकार WWE में वापसी कराई जा सकती है।

1- शार्लेट फ्लेयर की WWE में वापसी का सभी को इंतजार है

शार्लेट फ्लेयर को 8 दिसंबर 2023 में SmackDown में ओस्का के खिलाफ मैच में हुई गंभीर इंजरी की वजह से मजबूरन ब्रेक पर जाना पड़ा था। उन्हें टॉर्न MCL, ACL और मेनिस्कस इंजरी हुई थी। ऐसा लग रहा है कि वो उन्हें हुई इंजरी से उबर चुकी हैं और उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। अगर शार्लेट Raw के Netflix प्रीमियर पर चौंकाने वाली वापसी करती हैं तो इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications