"आत्मा बेच दी?"- पूर्व चैंपियन ने The Rock के साथ डाली सुंदर फोटो, WWE फैन को हुआ शक! पूछा अनोखा सवाल

Ujjaval
WWE दिग्गज के साथ शार्लेट फ्लेयर ने डाली फोटो (Photo: Charlotte Flair Instagram)
WWE दिग्गज के साथ शार्लेट फ्लेयर ने डाली फोटो (Photo: Charlotte Flair Instagram)

Fan Thinks Charlotte Flair Sold Her Soul: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) का ऐतिहासिक हील टर्न देखने को मिला। उन्होंने द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी और उनके साथ जुड़ गए। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स पर हमला किया। अब एक फैन ने कमेंट करके शक जताया कि एक और सुपरस्टार ने शायद द रॉक को अपनी आत्मा सेल कर दी है।

Ad

शार्लेट फ्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग तरह की फोटो पोस्ट की। इसमें से पहली ही तस्वीर में वो द रॉक के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं। यह फोटो काफी शानदार है और दोनों अपने मसल फ्लेक्स कर रहे हैं। फैंस को यह तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आई और उन्होंने दोनों की तारीफ की। इसी बीच कुछ कमेंट हैरान करने वाले भी रहे।

आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एक फैन ने शार्लेट फ्लेयर की इस खास पोस्ट पर कमेंट करके अनोखा सवाल पूछा। उन्होंने आशंका जताई कि शार्लेट फ्लेयर ने शायद द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी। उन्होंने इमोजी डालकर हैरानी भी जताई। फैन ने लिखा,

"उन्होंने द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी?"

आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर आया फैन का कमेंट देख सकते हैं:

शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर WWE फैन का कमेंट (Photo: Charlotte Flair X)
शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर WWE फैन का कमेंट (Photo: Charlotte Flair X)

WWE दिग्गज द रॉक के ऑफर को कोडी रोड्स ने ठुकराया था

द रॉक ने SmackDown के एक एपिसोड में आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया। इसी बीच रॉक ने रोड्स को उनका चैंपियन बनने और अपनी आत्मा बेचने के लिए कहा। Elimination Chamber 2025 में अमेरिकन नाईटमेयर को जवाब देना था। जॉन सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीता और इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स उन्हें बधाई देने के लिए आए। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

Ad

कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ जुड़ने और अपनी आत्मा बेचने से मना कर दिया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। जॉन सीना ने हील टर्न लिया और कोडी रोड्स पर हमला किया। इसी के साथ सीना का 21 साल बाद हील टर्न देखने को मिल गया। वो रॉक के साथ जुड़ गए और फिर रोड्स की हालत खराब कर दी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications