Fan Thinks Charlotte Flair Sold Her Soul: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) का ऐतिहासिक हील टर्न देखने को मिला। उन्होंने द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी और उनके साथ जुड़ गए। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स पर हमला किया। अब एक फैन ने कमेंट करके शक जताया कि एक और सुपरस्टार ने शायद द रॉक को अपनी आत्मा सेल कर दी है।शार्लेट फ्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग तरह की फोटो पोस्ट की। इसमें से पहली ही तस्वीर में वो द रॉक के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं। यह फोटो काफी शानदार है और दोनों अपने मसल फ्लेक्स कर रहे हैं। फैंस को यह तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आई और उन्होंने दोनों की तारीफ की। इसी बीच कुछ कमेंट हैरान करने वाले भी रहे।आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने शार्लेट फ्लेयर की इस खास पोस्ट पर कमेंट करके अनोखा सवाल पूछा। उन्होंने आशंका जताई कि शार्लेट फ्लेयर ने शायद द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी। उन्होंने इमोजी डालकर हैरानी भी जताई। फैन ने लिखा,"उन्होंने द रॉक को अपनी आत्मा बेच दी?"आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर आया फैन का कमेंट देख सकते हैं:शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर WWE फैन का कमेंट (Photo: Charlotte Flair X)WWE दिग्गज द रॉक के ऑफर को कोडी रोड्स ने ठुकराया थाद रॉक ने SmackDown के एक एपिसोड में आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया। इसी बीच रॉक ने रोड्स को उनका चैंपियन बनने और अपनी आत्मा बेचने के लिए कहा। Elimination Chamber 2025 में अमेरिकन नाईटमेयर को जवाब देना था। जॉन सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीता और इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स उन्हें बधाई देने के लिए आए। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ जुड़ने और अपनी आत्मा बेचने से मना कर दिया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। जॉन सीना ने हील टर्न लिया और कोडी रोड्स पर हमला किया। इसी के साथ सीना का 21 साल बाद हील टर्न देखने को मिल गया। वो रॉक के साथ जुड़ गए और फिर रोड्स की हालत खराब कर दी।