Create

WWE से निकाले गए रेसलर द्वारा 72 साल के दिग्गज को शानदार सुपलैक्स मारने के बाद उनकी बेटी की प्रतिक्रिया सामने आई

WWE
WWE

एंड्राडे(Andrade) ने हाल ही में WWE दिग्गज रिक फ्लेयर(Ric Flair) को स्विमिंग पूल में शानदार सुपलैक्स मारा था। एंड्राडे ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया था। अब शार्लेट फ्लेयर(Charlotte Flair) और रिक फ्लेयर ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। शार्लेट फ्लेयर के मंगेतर एंड्राडे हैं। वहीं फ्लेयर के पिता 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर हैं।कुछ महीने पहले एंड्राडे को WWE से रिलीज कर दिया गया था और इसकी वजह से वो काफी चर्चा में भी रहे।

यह भी पढ़ें:14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने अपने दोस्त के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल कर फेमस WWE सुपरस्टार को हराया

WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एंड्राडे और WWE दिग्गज रिक फ्लेयर का ये वीडियो काफी खास लग रहा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इसे लेकर कई कमेंट्स किए। दरअसल इस वीडियो को शार्लेट फ्लेयर ने रिकॉर्ड किया था। फ्लेयर ने कमेंट किया कि ये अच्छी बात है मैंने इस वीडियो में कमेंट्री नहीं की।

यह भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: द रॉक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी सच साबित हुई, द अंडरटेकर vs स्टिंग का ड्रीम मैच क्यों नहीं हो पाया?

यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार को मिला बहुत बड़ा धोखा, दिग्गज रेसलर की नाक टूटने के बाद निकला खून

रिक फ्लेयर ने भी अपने रिएक्शन दिया और कहा कि वो अगली बार अच्छा करने की कोशिश करेंगे। एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में शार्लेट फ्लेयर को लेकर कई लोगों ने गलत टिप्पणी क थी। एंड्राडे ने गुस्से में आकर सभी को जवाब दिया था। शार्लेट फ्लेयर Raw में इस समय शानदार काम कर रही हैं।

WWE Hell in a Cell में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला रिया रिप्ली के साथ होने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच होगा। शार्लेट फ्लेयर को इस समय WWE ने फिर से पुश देना शुरू कर दिया है और शायद वो नई चैंपियन बन सकती हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment