इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने वापसी कर जेवियर वुड्स(Xavier Woods) के खिलाफ मैच लड़ा। पिछले हफ्ते रिडल ने रैंडी ऑर्टन का फिनिशर RKO मारकर वुड्स को हराया था। रैंडी ने इस चीज की तारीफ कर रिडल(Riddle) को चेतावनी भी थी। इस हफ्ते रेड ब्रांड में कुछ अलग नजारा रैंडी ऑर्टन की तरफ से देखने को मिला। बैकस्टेज में रैंडी और रिडल की मुलाकात हुई और दोनों काफी खुश नजर आए। रैंडी ऑर्टन ने इस बार वुड्स को रिडल का फिनिशिंग मूव ब्रो डेरेक लगाकर जीत हासिल की। यह भी पढ़ें:WWE को दिग्गज ने कहा अलविदा, रोमन रेंस-जॉन सीना मैच को लेकर बयान, खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियोWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने लगाया रिडल का फिनिशिंग मूवWWE ने पिछले हफ्ते ही रैंडी ऑर्टन और जेवियर वुड्स के बीच मैच का ऐलान कर दिया था। पिछले हफ्ते रिडल का मुकाबला वुड्स के साथ हुआ था। रैंडी ऑर्टन को ट्रिब्यूट देने के लिए रिडल ने उनके फिनिशर का इस्तेमाल किया था। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने रिडल का फिनिशिंग मूव लगाया। रिडल ने जब रैंडी ऑर्टन को उनका मूव लगाते हुए देखा तो वो खुशी से उछल पड़े थे।यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए मौजूदा चैंपियन के दोस्त ने AEW में किया डेब्यू, बड़े मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर मचाया बवालAre you serious, BRO?@RandyOrton just used @SuperKingofBros's Bro-Derek for the win against @AustinCreedWins on #WWERaw! pic.twitter.com/vdOqY2bw0u— WWE (@WWE) June 1, 2021कुछ हफ्ते पहले ही रैंडी ऑर्टन और रिडल की टैग टीम बनी हैं और अब धीरे-धीरे दोनों शानदार काम कर रहे हैं। रैंडी और रिडल को जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप का मौका भी मिल सकता है। रैंडी की वापसी के बाद रिडल भी काफी खुश इस बार नजर आए। बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ा बयान दिया। यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"BROOOOOOO...@SuperKingOfBros could not believe his eyes when @RandyOrton defeated @AustinCreedWins with the #BroDerek on #WWERaw! pic.twitter.com/19WQVQVi3v— WWE Network (@WWENetwork) June 1, 2021रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। रैंडी ऑर्टन 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और रिडल का करियर मेन रोस्टर में अभी शुरू हो रहा है। वैसे इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इन दोनों की टैग टीम बनेगी। WWE ने दोनों को साथ में लाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!