फेमस स्टार के WWE छोड़ने के बाद Charlotte Flair ने दिया भावुक संदेश, खास अंदाज में कहा धन्यवाद

WWE
स्टेज पर शार्लेट फ्लेयर (Photo: WWE.com)

Charlotte Flair Sends Emotional Goodbye Message: WWE में इस समय काफी बवाल मचा हुआ है। 15 से ज्यादा स्टार्स को रिलीज कर दिया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और डकोटा काई जैसे बड़े स्टार्स इसमें शामिल हैं। अब एक और खबर शॉट्जी को लेकर सामने आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि वो अब कंपनी में नहीं दिखाई देंगी। शॉट्जी का इस तरह से जाना बहुत गलत बात है। खैर अब उन्हें लेकर शार्लेट फ्लेयर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

शॉट्जी को WWE ने वेबसाइट पर Alumni सेक्शन में डाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने शॉट्जी को ये भी बताया है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। शॉट्जी का जाना कई रेसलिंग फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया होगा। WWE में उन्होंने अभी तक अच्छा काम किया था। आगे जाकर मेन रोस्टर में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही थीं।

शार्लेट फ्लेयर और शॉट्जी असल जिंदगी में बहुत अच्छी दोस्त हैं। फ्लेयर ने दोस्त के जाने के बाद उन्हें भावुक संदेश भेजा। उन्होंने कहा,

स्मैकडाउन में उन महीनों और लंबी बातचीत के लिए धन्यवाद।
Ad

WWE ने किन स्टार्स को किया बाहर?

WWE द्वारा अभी तक डैनी पामर, कटाना चांस, केडेन कार्टर, डकोटा काई, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेना बैजलर, गैलस (मार्क कोफे, वोल्फगैंग और जोई कोफे), गीगी डोलिन, कोरा जेड, एडी थ्रोप, जकारा जैक्सन, ओरो मेंसा, जेवियर बर्नल और रिले ओसबोर्न को रिलीज किया जा चुका है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किए जाने से फैंस को जरूर बड़ा झटका लगा होगा। मौजूदा समय में वो अच्छा काम कर रहे थे। उन्हें दूसरी बार रिलीज किया गया है। इससे पहले 2021 में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके अलावा डकोटा काई को निकाले जाने का कारण भी शायद ही किसी को समझ आया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications