Charlotte Flair: ऐसी कोई विमेन स्टार नहीं है जो WWE में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की बराबरी के करीब हो। हालांकि फ्लेयर और अधिक हासिल करने की भूखी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने रेसलमेनिया (WrestleMania) रिकॉर्ड पर टिप्पणी की है, जहां वह हमेशा एक टाइटल मैच में दिखाई देती हैं।
शार्लेट ने 2016 में मेनिया में डेब्यू किया और इतिहास रचते हुए साशा बैंक्स और बैकी लिंच को हराकर पहली WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती। तब से उन्होंने सात WrestleMania में हिस्सा लिया है और या तो चैंपियन रहीं है या टाइटल के लिए चुनौती दी है।
WrestleMania 39 में भी इस साल रिया रिप्ली के साथ उन्होंने टाइटल मैच लड़ा था। फ्लेयर ग्रैंड WrestleMania मंच पर एक हाई-प्रोफाइल चैंपियनशिप मैच में रहने का अपना सिलसिला जारी रखने का इरादा रखती हैं। शार्लेट ने अपने WrestleMania कारनामों के बारे में बात करते हुए ब्रॉक लैसनर का भी उल्लेख किया, क्योंकि द बीस्ट भी अपने पूरे करियर में मुख्य रूप से शो ऑफ शो में टाइटल के लिए लड़ते रहे हैं। हालांकि लैसनर के पास कई गैर-टाइटल मैच भी हैं।
Sports Illustrated पर बात करते हुए शार्लेट फ्लेयर ने कहा,
वह कोई लक्ष्य नहीं था, यह बस रास्ते में हुआ। मैं खुद के चैंपियन या चैलेंजर होने पर दांव लगा रही हूं। ब्रॉक लैसनर ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य व्यक्ति हैं।
37 वर्षीय स्टार रिक फ्लेयर और जॉन सीना द्वारा जीते गए वर्ल्ड टाइटल्स की संख्या को पार करना चाहती हैं। शार्लेट के नाम 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं और वह वर्तमान में अपने पिता और द सेनेशन लीडर के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल तीन दूर हैं।
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने दिया था खास बयान
SI के साथ अपनी बातचीत के दौरान, शार्लेट फ्लेयर ने बताया कि वो रेसलिंग में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के साथ-साथ अपने कैरेक्टर का और भी विस्तार करने की उम्मीद करती है।
मैं रिकॉर्ड तोड़ रही हूं। मैं बहुत करीब हूं। इतने लंबे समय तक, मैं इस पर चर्चा करने से दूर रही। लेकिन मैंने वह सब कुछ किया है जो मुझे करना था, और यह मेरा अगला लक्ष्य होगा। मैं बेहतर होते रहना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकती हूं।