WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में शार्लेट (Charlotte) और असुका (Asuka) के बीच मैच हुआ, जिसमें Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) भी रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। मैच के आखिरी क्षणों में असुका ने द क्वीन को रोल अप कर जीत दर्ज कर चौंका दिया था।इस तरह से हार की वजह से शार्लेट ने गुस्से में रेफरी पर अटैक कर दिया था और काफी देर तक उसकी पीट-पीटकर बुरी हालत करती रहीं। शो के तुरंत बाद WWE ने घोषणा की थी कि शार्लेट को सस्पेंड कर दिया गया है और उनपर 1 लाख डॉलर्स का जुर्माना भी लगाया गया है।This isn't the answer, @MsCharlotteWWE. #WWERaw pic.twitter.com/odCupJNr5s— WWE (@WWE) April 20, 2021शार्लेट ने अब अपने सस्पेंशन को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि, "मेरे सस्पेंशन का पूरा मुद्दा ही बकवास है। WWE की 2 टॉप रेसलर्स के बीच क्लासिक मैच लड़ा जा रहा था, लेकिन एक नासमझ बच्ची ने पूरे मैच का मजा ही किरकिरा कर दिया।"उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मुझपर जुर्माना लगाकर एक और ढीठपना दिखाया है। मुझे मेरी रिंग से बाहर निकाला गया, मेरे नाम को नीचा दिखाने की कोशिश की गई। ये जुर्माना, सस्पेंशन, एडम पीयर्स, ये क्या सब यहां मज़ाक चल रहा है।"This whole thing sped past ridiculous, jumped over absurd and landed right on stupid. The top two wrestlers in WWE having a classic match on the flagship show, and for what? To be ruined by a petulant child with Road Warriors cosplay shoulder pads https://t.co/vnTI9m12gc— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) April 20, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनसे WrestleMania 38 में रोमन रेंस का मैच हो सकता हैWWE में शार्लेट और रिया रिप्ली की दुश्मनी शुरू हो सकती हैइस सस्पेंशन के बाद देखना होगा कि क्या WWE उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक दे रही है। लेकिन इस समय संभावनाएं अत्यधिक हैं कि द क्वीन और नई Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के बीच दुश्मनी जल्द ही शुरू हो सकती है।दोनों इससे पहले WrestleMania 36 में भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां शार्लेट ने रिप्ली को हराकर अपने करियर में दूसरी बार NXT विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। इस बीच असुका भी Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकती हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania Backlash के लिए ये स्टोरीलाइन क्या नया मोड़ लेती है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से दो बार निकाला जा चुका हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।