Chelsea Green Recalls Tough WWE Journey: WWE Saturday Night's Main Event शानदार रहा। शो में कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं। चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के लिए इवेंट ऐतिहासिक रहा। उन्होंने WWE की पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। ग्रीन ने टूर्नामेंट के फाइनल में मीचीन को हराकर ये कारनामा किया। जीत के बाद चेल्सी की अब खास प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने करियर की कठिन यात्रा को याद किया और बड़ा बयान दिया।
बायरन सैक्सटन के साथ एक खास इंटरव्यू के दौरान चेल्सी ग्रीन ने कहा कि उनके प्रयासों को पहले ही मान्यता मिल जानी चाहिए थी लेकिन इसके बजाए उन्हें रिलीज कर दिया गया। चेल्सी ने ये भी कहा कि साल 2015 में कंपनी द्वारा उन्हें काम पर नहीं रखा गया था। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कई पुरानी बातें हैं लेकिन अब साइन करने का मौका आ गया है। ग्रीन के अनुसार,
मैं हिस्ट्री बुक्स में हूं, जहां डिजर्व करती हूं। मुझे तीन साल पहले वहां आ जाना चाहिए था लेकिन रिलीज कर दिया गया। मुझे 2015 में वहां होना चाहिए था लेकिन मुझे काम पर नहीं रखा गया। ये सब पुरानी बाते हैं। अब मेरा समय आ गया है।
उन्होंने आगे कहा,
मुझे हमेशा से पता था कि ये होने वाला है। मुझे पता है कि आप सरप्राइज्ड हैं लेकिन ये बहुत प्यारी चीज है। मैं पिछले दस साल से मेहनत कर रही हूं। मैंने अपना पूरा जीवन सफलता हासिल करने के लिए दिया है।
WWE ने चेल्सी ग्रीन को दिया बड़ा ईनाम
WWE में चेल्सी ग्रीन के नए सफर की शुरूआत हो गई है। उन्होंने अपने करियर में शानदार उपलब्धि हासिल की है। पिछले कुछ समय से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं। कंपनी ने भी उनकी बुकिंग अच्छे अंदाज में की। हर बार ग्रीन ने इसका फायदा उठाया। WWE ने आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल दे दिया है। ग्रीन WWE Saturday Night's Main Event 2024 को कभी नहीं भूल पाएंगी। ट्रिपल एच ने भी उनकी इस जीत पर खुशी जताई और सराहना की। उन्होंने ग्रीन के साथ सोशल मीडिया पर धमाकेदार तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी।