Chelsea Green Potentially Winning Championship: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस इवेंट में कई बड़े मैच होंगे। यहां पर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल बुक किया जाने वाला है। कई फैंस के मन में सवाल है कि किस स्टार को यहां पर जीतने के लिए बुक किया जा सकता है और अब उस रेसलर का नाम लीक हो गया है।
पिछले महीने ही निक एल्डिस ने नई विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूड किया था। इसके साथ ही उन्होंने SmackDown विमेंस डिवीजन की 12 स्टार्स के बीच टूर्नामेंट ऑफिशियल कर दिया था। यह प्रतियोगिता जबरदस्त रही। ब्लू ब्रांड के अगले शो में दो सेमीफाइनल होने वाले हैं। बेली और चेल्सी ग्रीन आमने-सामने होंगी, वहीं टिफनी स्ट्रैटन का सामना मीचीन से होगा। इन मैचों की विजेता Saturday Night's Main Event में आमने-सामने होंगी।
Dr. Chris Featherstone ने हाल ही में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चल रहे टूर्नामेंट पर बड़ा स्पॉइलर दे दिया है। उन्होंने बताया कि पहली चैंपियन पाने के लिए हो रही इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेल्सी ग्रीन की जीत होने वाली है। उनके द्वारा यह बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। चेल्सी वैसे भी जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही थीं और उन्हें चैंपियन बनाया जाना जरूर एक अच्छा फैसला होगा।
चेल्सी ग्रीन को ट्रिपल एच द्वारा दोबारा WWE में शामिल किया गया था। इसके बाद से ग्रीन ने मिड कार्ड विमेंस डिवीजन में काफी अच्छा काम किया था और वो नाम बनाने में सफल हुई हैं। हालांकि, अभी तक चेल्सी ने WWE में कोई भी सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है। यह चीज अब Saturday Night's Main Event में बदल सकती है और वो इतिहास रच सकती हैं।
रेसलिंग दिग्गज भी चेल्सी ग्रीन को पहली WWE विमेंस यूएस चैंपियन के रूप में देखना चाहते हैं
विंस रूसो ने थोड़े समय पहले ही एक पॉडकास्ट में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर बात की थी। इसी बीच उन्होंने चेल्सी ग्रीन को टाइटल जीतते हुए देखने की इच्छा जाहिर कर दी थी। उन्होंने कहा,
"इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। टिफनी स्ट्रैटन के पास ब्रीफकेस है और इसी वजह से उन्हें विमेंस यूएस चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। टिफनी और चेल्सी ग्रीन को फाइनल में लाइए। चेल्सी को जीत मिलनी चाहिए।"