पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स ने हाल ही में The Hannibal TV यूट्यूब पर अपना इंटरव्यू दिया। WWE में मास्टर्स के दो रन रहे थे। पहला 2005 से 2007 तक और दूसरा 2009 से 2011 के बीच में। मास्टर्स को अपने पहले WWE रन में बहुत बड़ा पुश हील के रूप में मिला था। यहां शॉन माइकल्स और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ उनका मुकाबला हुआ था। ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट को WWE में कभी नहीं हरा पाएChris Masters LIVE Fan Interactive Interview with Hannibal https://t.co/3yaVkCoHin via @YouTube— Devon Hannibal Nicholson (Reporter) (@DevonHannibal) October 10, 2020पूर्व WWE सुपरस्टार ने कही बड़ी बातइस इंटरव्यू में क्रिस मास्टर्स ने WWE में जॉन सीना के साथ बैकस्टेज रिलेशन के बारे में बताया। मास्टर्स और जॉन सीना को रिक बॉसमैन ने ट्रेन किया था। मास्टर्स ने कहा, नहीं वो मेरी तरफ देखते भी नहीं थे। जो भी कारण हो लेकिन कभी एक दूसरे के साथ दोनों नजर नहीं आए। हमेशा दोनों अलग थे। हो सकता है कि मैं वेस्ट कोस्ट गॉय था और वो नॉर्थ वेस्ट टाइप ड्यूड थे। इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं। वो मेरी तरफ देखते भी नहीं थे। मुझे इस बारे में भी नहीं पता था कि शायद वो मेरे वर्क एथिक से खुश नहीं थे। या फिर कोई और चीज थी जिसे वो पसंद नहीं करते थे। कोई तो दिक्कत वहां पर थी। हम कभी सामने नहीं आए।WWE में जॉन सीना के साथ काम करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा था। ये पल काफी कठिन था खासतौर पर जब मेरा पहला रन यहां पर था क्योंकि वो टॉप गॉय थे। खासतौर पर उस टाइम पर। लेकिन जैसे-जैसे मैंने उनके साथ किया तो मेरे ऊपर उन्हें थोड़ा भरोसा होने लग गया। इस वजह से काफी दोष भी उन्होंने मुझे दिया। वो हमेशा मुझसे पूछते रहते थे कि मेर लिए अगला स्ट्राइक क्या है। वहीं मैंने शॉन माइकल्स के साथ काम किया। उन्हें मेरे काम से कोई दिक्कत नहीं थी।इस वजह से हम दोनों के मैच भी अच्छे हुए। शॉन माइकल्स हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे। क्योंकि जॉन सीना हमेशा के लिए मुझे दफन करना चाहते थे। शॉन हमेशा कहते थे कि मुझे तुम्हारे साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। ये मेरे लिए काफी अच्छी बात थी। क्योंकि जब भी मैंं जॉन सीना के साथ काम करता था तो कोई ना कोई दिक्कत होती थी।क्रिस मास्टर्स ने यहां एक तरह से जॉन सीना पर काम करने को लेकर आरोप ही लगाया है और वहीं शॉन माइकल्स की उन्होंने काफी तारीफ की है। ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को धोखा दिया है