इस साल WWE मेंस रॉयल रंबल(Royal Rumble) मैच में क्रिश्चियन(Christian) ने शानदार वापसी की और ऐज(Edge) के साथ उनका इमोशनल मोमेंट देखने को मिला। क्रिश्चियन ने इस मोमेंट को लेकर अब बड़ी बातें शेयर की है। क्रिश्चियन ने फैंस को सरप्राइज देते हुए शानदार वापसी की थी और फिर अपने दोस्त ऐज को गले लगाया था। 7 साल बाद इस दिग्गज ने WWE में वापसी की थी और इस बात की उम्मीद कम लोगों ने की थी। ये भी पढ़ें:26 साल के भारतीय सुपरस्टार की WWE में एंट्री के बाद ट्रिपल एच से हुई पहली मुलाकात, दिग्गज ने कहा 'good luck'पूर्व WWE दिग्गज क्रिश्चियन ने दिया बड़ा बयानपिछले साल ऐज ने WWE में वापसी की थी और उनके नक्शेकदम पर ही क्रिश्चियन भी चले। AEW Unrestricted पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में क्रिश्चियन ने ऐज के साथ हुए भावुक पल के बारे में बड़ा बयान दिया। ये भी पढ़ें:WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में हुआ बदलाव, 156 किलो का रेसलर मचाएगा तबाहीजब रंबल मैच में ऐज ने मुझे गले लगाया तो हमने एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा। ये चीजें कोई भी प्लान नहीं की गई थी। मैं अपनी चीजें कर रहा था और जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो ऐज एक शानदार स्माइल के साथ मुझे गले लगाने के लिए तैयार थे। उनकी स्माइल देखकर मुझे भी अच्छा लगा। बाद में जरूर हमने बिजनेस के लिहाज से काम किया था। ये मेरे लिए अच्छी चीज हुई थी और ये बहुत बड़ा मोमेंट मेरे लिए था। आप इन मोमेंट्स को लिख नहीं सकते हैं।ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?Opening the show tonight sees @Christian4Peeps make his AEW in-ring debut against @FrankieKazarian!WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/Q9zv4lzDvm— All Elite Wrestling (@AEW) April 1, 2021क्रिश्चियन ने जरूर WWE में वापसी की थी लेकिन एक महीने पहले ही AEW में वो चले गए थे। जब ये दिग्गज AEW में गया तो पूरा यूनिवर्स उनके इस कदम को देखकर चौंक गया था। क्रिश्चियन ने बाद में बयान दिया था कि AEW में जाने का फैसला उन्होंने सिर्फ एक हफ्ते के अंदर लिया और चीजें बहुत जल्दी हो गई थी। पहले कहा जा रहा था कि WWE में ही क्रिश्चियन रहेंगे और उनके बड़े मैच यहां हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस समय AEW में क्रिश्चियन शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।