हाल ही में भारतीय MMA सुपरस्टार संजना जॉर्ज(Sanjana George) ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। संजना के साथ-साथ पूरा भारत देश इस बात को लेकर काफी खुश हैं। 26 साल की इस सुपरस्टार ने WWE में एंट्री को लेकर काफी खुशी जताई हैं।Times of India को हाल ही में संजना ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां देिल खोलकर उन्होंने अपनी बातें शेयर की। प्रो रेसलिंग के अलावा उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज यहां पर बताए। ये भी पढ़ें:SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थे View this post on Instagram A post shared by Sanjana George (@sanjanageorge_wwe)संजना जॉर्ज की हुई WWE दिग्गज ट्रिपल से मुलाकातMMA में भारत की तरफ से संजना जॉर्ज बहुत नाम कमा चुकी हैं और अब बारी WWE की हैं। संजना ये कह चुकी हैं कि उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं है लेकिन वो मेहनत कर के नया मुकाम जरूर हासिल करूंगी। संजना द्वारा WWE कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद ट्रिपल एच के साथ उनकी एक छोटी मीटिंग हुई थी। आपको बता दें कि ट्रिपल एच के पास NXT की कमान है और आने वाले समय में उनके अंडर में ही संजना को काम करना है। ट्रिपल एच से मुलाकात को लेकर संजना ने कहा, ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानये एक छोटी मीटिंग थी। मैंने उनसे हाई कहते हुए कहा कि आपसे मिलना मेरे लिए एक सम्मान की बात हैं। इसके बाद ट्रिपल एच ने मुझे गुड लक कहा। संजना जॉर्ज ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि वो द रॉक और रोंडा राउजी की बहुत बड़़ी फैन हैं। रोंडा राउजी भी MMA बैकग्राउंड से आती हैं और WWE में वो भी काफी नाम कमा चुकी हैं। WWE में MMA बैकग्राउंड से कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं और विंस मैकमैहन जल्द ही उनकी एंट्री मेन रोस्टर में करा देते हैं। अब आने वाले समय में संजना के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा है View this post on Instagram A post shared by Sanjana George (@sanjanageorge_wwe)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।