WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अंत हो गया है। WWE ने पीपीवी में काफी सारे टाइटल मैच तय किये थे। शो की शुरुआत में टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके साथ ही स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज देखने को मिला। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ।ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हालक्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी बढ़िया था लेकिन इसे सबसे शानदार इवेंट नहीं कहा जा सकता। WWE ने कुछ बढ़िया चीज़ें की वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराश भी किया। हर एक पीपीवी में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिलती हैं और कुछ चीज़ें मैच का मजा खराब कर देती हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ शानदार एंबुलेंस मैचSWEET CHIN MUSIC AND OFF THE AMBULANCE GOES @RandyOrton!#WWEClash #AmbulanceMatch @ShawnMichaels pic.twitter.com/QEaQ4yRxnE— WWE (@WWE) September 28, 2020WWE चैंपियनशिप के लिए क्लैश ऑफ चैंपियंस में जबरदस्त एंबुलेंस मैच देखने को मिला। इसे पीपीवी का सबसे अच्छा मैच माना जाएगा। WWE ने शानदार तरीके से मैच की शुरुआत की और अंत भी चौंकाने वाला रहा।शुरुआत में बिग शो ने वापसी करके रैंडी ऑर्टन पर टेबल पर पटक दिया। इसके बाद दोनों के बीच बैकस्टेज फाइट हुई और यहां क्रिश्चियन नजर आए। उन्होंने भी ऑर्टन से अपना बदला पूरा किया।शॉन माइकल्स ने भी अचानक से एंबुलेंस के टॉप पर एंट्री की और रैंडी ऑर्टन पर अपने फिनिशर से हमला कर दिया और उन्हें फेंक दिया।PAYBACK TIME, @RandyOrton!@WWETheBigShow hasn't forgotten. #WWEClash #AmbulanceMatch pic.twitter.com/tIxK3Q16nV— WWE (@WWE) September 28, 2020इतने सारे अटैक और मैकइंटायर के हमलों से बचकर ऑर्टन मैच में बने रहे। खैर, अंत शानदार रहा और यहां मैकइंटायर ने द वाइपर को उनके ही मूव का स्वाद चखाया। साथ ही बड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। WWE ने शानदार स्टोरीलाइन दिखाई और कहा जा सकता है कि मैच ने किसी भी तरह से निराश नहीं किया।ये भी पढ़ें:- Clash of Champions में फेमस सुपरस्टार ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया बवाल, चैंपियन की केंडो स्टिक से की पिटाई