1- बुरी बात: रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का अंत
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना एंजल गार्जा और एंड्राडे से हुआ था। दोनों टैग टीम में बीच काफी बढ़िया मैच चल रहा था और लग रहा था कि मुकाबले का सही नतीजा निकलेगा।
ऐसा कुछ नहीं हुआ मैच के अंत में एंजलो डॉकिन्स ने एंड्राडे को पिन किया और एंड्राडे ने 2 काउंट में किकआउट कर दिया था। रेफरी ने यहां बड़ी गलती की और 2 काउंट में ही मैच का अंत कर दिया। ये काफी निराशानजक चीज़ रही और पीपीवी में इस तरह से बोच होना काफी निराशाजनक चीज़ रही।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने अपने भाई को मार-मारकर किया अधमरा, 1 सुपरमैन पंच और 2 स्पीयर से हुए चारों खाने चित
Edited by मयंक मेहता