2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैच
रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नए लुक में एंट्री की। उन्होंने पहली बार WWE में वेस्ट पहनकर मैच नहीं लड़ा। इसके साथ ही मैच में रोमन रेंस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने एक बड़े हील की तरह जे उसो पर जबरदस्त हमला जारी रखा।
बीच में जे उसो ने शानदार मूव्स दिखाए लेकिन ये रोमन को रोकने के लिए काफी नहीं थे। इसके बाद रोमन ने हमला जारी रखा और फिर जिमी उसो का रिटर्न हुआ। मैच में रोमन रेंस ने अपना दबदबा बनाया।
ये भी पढ़ें:- Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन
Edited by मयंक मेहता