फैंस की वजह से ही WWE आज इस मुकाम तक पहुंची है। लेकिन बहुत सारे फैंस सुपरस्टार्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। क्लैश ऑफ चैंपियंस पे-पर-व्यू के दौरान भी एक फैन की अभद्र हरकत कैमरे में कैद हो गई।क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग के अलावा एरीना में क्राउड के बीच जाकर भी एक दूसरे पर हमला किया। इस दौरान एक फैन ने साशा बैंक्स को छूने की कोशिश की।ये भी पढ़ें: Clash of Champions में बैकी लिंच ने लगभग तोड़ा साशा बैंक्स का हाथ, रेफरी ने बचायाक्राउड के बीच लड़ने के बाद साशा बैंक्स को रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने बैरीकेड के ऊपर से रिंग साइड की ओर धकेला। इस दौरान एक फैन हाथ में कैमरा लिए खड़ा था और उन्होंने तभी 'द बॉस' को छूने की कोशिश की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकी लिंच ने उस फैन को आंखें दिखाई। इसके बाद भी दोनों सुपरस्टार्स ने लड़ना जारी रखा। View this post on Instagram -- Sasha Comment - - Fan try to touch Sasha ass Becky Lynch face LOL #natalya #sashabanks #theboss #rondarousey #bayley #beckylynch #charlotteflair #goldengodess #legs #raw #nikkibella #smackdown #briebella #smackdownlive #beautiful #alexabliss #bellatwins #wwe #womenswrestling #bellabooty #wrestlemania35 #royalrumble A post shared by Stacybella (@stacybella) on Sep 16, 2019 at 8:34am PDTइंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो को लेकर साशा बैंक्स ने कमेंट किया। 'द बॉस' ने लिखा कि वो उस फैन पर कानूनी कार्रवाई करेंगी। दरअसल, ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फैन द्वारा रेसलर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इसी साल जून महीने के दौरान, पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग की सुपरस्टार स्कार्लेट बोर्डो के साथ भी एक फैन ने गलत हरकत करने की कोशिश की थी। इसके अलावा रोमन रेंस ने भी काफी समय पहले बताया था कि जब वो क्राउड के बीच से एंट्री करते थे, तो काफी फैंस उन्हें गलत जगह छूते थे। इस वजह से ही रोमन रेंस ने बाकी रेसलर्स की तरह स्टेज से एंट्री करना शुरु किया।लाइव शो देखने जाने वाले फैंस को इस तरह की हरकत कतई नहीं करनी चाहिए, फिर वो कोई पुरुष सुपरस्टार हो या फिर महिला सुपरस्टार।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं