24 जून, 2006 को पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) ने अपना ECW डेब्यू किया था। उस वक्त कई लोगों ने यह भविष्यवाणी की थी कि पंक आगे चलकर लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बनेंगे और उनकी यह बात सही साबित हुई। आपको बता दें, जल्द ही फैंस की नजर पंक पर पड़ी और दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में फैंस के मन में पंक की अलग छवि बनी।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2021 तक चैंपियन बने रह सकते हैं और 2 जो शायद पहले ही अपना टाइटल हार जाएंगे
सीएम पंक साल 2011 से लेकर 2014 तक अपने WWE करियर के शिखर पर थे। इसी दौरान पंक 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे और साथ ही, इस दौरान सीएम पंक कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस और फ्यूड्स का हिस्सा हुआ करते थे। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक द्वारा WWE चैंपियन बनने से पहले लड़े गए 5 ऐसे बेहतरीन मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस शायद भूल चुके हैं।
5- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन vs सीएम पंक (ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
साल 2006 में सीएम पंक ने ECW ज्वाइन किया था और कंपनी ज्वाइन करने के कुछ समय बाद सीएम पंक को उस समय के ECW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। हालांकि, सीएम पंक को इस मैच में इसलिए लड़ने का मौका मिला था क्योंकि जॉन मॉरिसन ने WWE के वैलनैस पॉलिसी का उल्लंघन किया था और इस चीज की उन्हें सजा मिली थी।
ये भी पढ़ें: हाल ही में रिलीज किये गए 5 WWE सुपरस्टार्स और वे किस रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन कर सकते हैं
आपको बता दें, इस मैच के लिए ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला था। यही नहीं, यह मैच किसी पीपीवी में होने के बजाए वीकली शो के दौरान देखने को मिला था। इस मैच में पंक और मॉरिसन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और आखिर में, पंक, मॉरिसन को हराकर नए ECW चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- सीएम पंक ने WWE WrestleMania 25 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था
WWE WrestleMania 35 में सीएम पंक ने लगातार दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच में कम्पीट किया था। इससे पिछले साल भी सीएम ने यह मैच जीता था लेकिन इनसे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ था। हालांकि, WrestleMania 35 में हुए मैच में केन, फिनले, कोफी किंग्सटन, मार्क हेनरी, क्रिश्चियन, MVP और शैल्टन बेंजामिन जैसे सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से इस मैच की क्वालिटी बेहतर थी।
बड़े सुपरस्टार्स के मैच में शामिल होने की वजह से पंक के यह मैच जीतने की संभावना कम थी। हालांकि, वह यह मैच जीतकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस पर कब्जा करने में सफल रहे। इसके बाद वह जैफ हार्डी पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
3- सीएम पंक vs रे मिस्टीरियो (WWE Over The Limit)
साल 2009 में सीएम पंक ने WWE में स्ट्रेट ऐज सोसाइटी नाम की ग्रुप बनाई थी और इस ग्रुप में ल्यूक गैलोज, जोए मरकरी और सेरेना शामिल थे। आपको बता दें, सीएम पंक, मिस्टीरियो को भी इस ग्रुप का हिस्सा बनाना चाहते थे, हालांकि, मिस्टीरियो ने इनकार कर दिया। इसके बाद मिस्टीरियो और पंक के बीच फ्यूड शुरू हो गया और WWE Over The Limit में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला।
इस मैच के साथ यह शर्त जुड़ी हुई थी कि अगर मिस्टीरियो यह मैच हारते तो उन्हें पंक का ग्रुप ज्वाइन करना पड़ता। वहीं, अगर पंक हारते तो उनका सर शेव कर दिया जाता। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मैच देखने को मिला और आखिर में मिस्टीरियो ने रोल अप के जरिए पंक को हराया और उनका सर शेव कर दिया था।
2- सीएम पंक vs जैफ हार्डी (WWE SummerSlam 2009)
सीएम पंक ने साल 2009 में WWE Extreme Rules में जैफ हार्डी के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था। इस दौरान पंक ने अपने WWE करियर में पहली बार हील टर्न लिया था और इसके बाद वह जैफ हार्डी के खिलाफ अपना टाइटल हार गए।
इसके बाद पंक को SummerSlam 2009 में चैंपियन जैफ हार्डी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। आपको बता दें, यह एक TLC मैच था और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बहुत बुरी तरह मारा था। वहीं, इस मैच के आखिर में पंक ने हार्डी के सर पर किक मारकर उन्हें धाराशाई कर दिया। इसके बाद पंक लैडर पर चढ़कर टाइटल हासिल करते हुए अपने करियर में तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने।
1- सीएम पंक vs जॉन सीना (WWE Money in the Bank 2011)
Money in the Bank 2011 में सीएम पंक ने अपने होमटाउन शिकागो में जॉन सीना को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। इसी दिन पंक का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था और पंक ने वादा किया कि वह चैंपियनशिप जीतकर कंपनी छोड़ेंगे। हालांकि, विंस मैकमैहन ने पूरी कोशिश की कि पंक यह मैच नहीं जीत पाए।
यही नहीं, जब जॉन सीना ने पंक को अपने सबमिशन मूव में जकड़ रखा था तो विंस ने सीना को विजेता घोषित करने की कोशिश की लेकिन सीना मैच को ईमानदारी से जीतना चाहते थे। इसके बाद पंक, सीना को GTS देकर नए चैंपियन बने। हालांकि, विंस ने अल्बर्टो डेल रियो को पंक पर उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने भेजा लेकिन पंक टाइटल लेकर वहां से भाग निकले।