Superstars Revealed 2025 Goal: WWE में 2025 के जरिए नए एरा की शुरूआत होने वाली है। सुपरस्टार्स ने हाल ही में 2025 में WWE में अपने लक्ष्य का खुलासा किया। WWE ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। इस वीडियो में सीएम पंक (CM Punk), केविन ओवेंस (Kevin Owens), एलए नाइट जैसे कई स्टार्स 2025 को लेकर अपना लक्ष्य बताते हुए दिखाई दिए। लिव मॉर्गन ने कहा कि वो 2025 में महानतम विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के अलावा राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल जीतकर ट्रिपल चैंपियन बनना चाहती हैं।
लिव ने यह भी कहा कि वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ परफेक्ट रिलेशनशिप जारी रखना चाहेंगी। वहीं, सीएम पंक ने कहा कि वो 2025 का Royal Rumble जीतने के अलावा सभी को हराना और सभी टाइटल जीतना चाहते हैं। पंक ने यह भी कहा कि वो न्यू डे को Janitor के कपड़ों में देखना और डॉमिनिक की मूंछ शेव करना चाहते हैं। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि 2025 में लोग उन्हें गलत समझे और उनसे नफरत करें। इस दौरान डॉमिनिक ने खुद को 'Chill Guy' बताया। वहीं, न्यू डे ने टाइटल जीतने की बात कही।
इसके अलावा कैरियन क्रॉस ने दावा किया कि वो ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के जीवन को तबाह करना चाहते हैं। एलए नाइट ने दावा किया कि यूएस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप सभी उनके पास आने वाले हैं। वहीं, खतरनाक हील केविन ओवेंस ने हुंकार भरते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि लोग उन्हें असली WWE चैंपियन माने। केविन ने यह भी कहा कि वो ज्यादा-से-ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहना चाहते हैं। ओवेंस ने कहा कि उनका यह लक्ष्य केवल 2025 नहीं बल्कि आने वाले दशक के लिए है।
Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के जरिए WWE में होगी नए एरा की शुरूआत
इस हफ्ते यूएस नेटवर्क पर Raw के आखिरी एपिसोड का प्रसारण किया गया। अगले हफ्ते WWE में नए एरा की शुरूआत होने वाली है और 6 जनवरी से रेड ब्रांड के एपिसोड का Netflix पर प्रसारण किया जाएगा। कंपनी ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए रोमन रेंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स का मैच बुक कर दिया है। यही नहीं, Raw के Netflix प्रीमियर पर जॉन सीना की भी वापसी होने वाली है।