WWE Raw Results (30 December 2024): WWE Raw का इस हफ्ते साल 2024 का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मुकाबले हुए। इसके अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के बीच बड़े मैच से पहले जुबानी जंग छिड़ती हुई देखने को मिली। यही नहीं, Raw के Netflix प्रीमियर के लिए बड़े मुकाबले का ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत न्यू डे ने की
- न्यू डे ने Raw की शुरूआत करते हुए प्रोमो देना चाहा। हालांकि, क्राउड उन्हें बू करके अपनी बात नहीं रखने दे रहे थे। इसके बाद जे उसो ने सैगमेंट में दखल दिया और क्राउड से न्यू डे को बोलने देने की रिक्वेस्ट की। इसके बावजूद दर्शकों ने हील टीम को बू करना जारी रखा। मेन इवेंट जे ने न्यू डे के बुरा टीम होने की बात मानी। जल्द ही, हील टीम ने वहां से जाने का फैसला किया। इसके बाद जे अपने अगले कदम को लेकर बात करने लगे। उन्होंने कहा कि सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन को रोमन रेंस हैंडल कर लेंगे। जे उसो ने ड्रू मैकइंटायर द्वारा जिमी उसो-सैमी ज़ेन पर हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्हें खुद हैंडल करने की बात कही। जल्द ही, सोलो सिकोआ बिग स्क्रीन पर नज़र आए और SmackDown के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन पर किए खतरनाक अटैक का जिक्र किया। सोलो ने द उसोज़ के दोबारा रोमन रेंस के ब्लडलाइन को जॉइन करने को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया। सिकोआ ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जीत का दावा करते हुए कहा कि उला फाला उनके पास ही रहने वाली है और जे उसो उन्हें एक्नॉलेज करेंगे। अंत में, ड्रू मैकइंटायर ने आकर जे पर अटैक किया और बेबीफेस स्टार ने जवाबी हमला करते हुए ड्रू को सुपरकिक जड़ा। इस ब्रॉल को रोकने के लिए ऑफिशियल्स आ गए। इसके बावजूद मैकइंटायर ने अंत में मेन इवेंट जे को क्लेमोर किक लगा दिया।
- अमेरिकन मेड का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। इस दौरान चैड गेबल ने ओटिस के खिलाफ मैच का जिक्र करके अपनी जीत का दावा किया।
WWE Raw में चैड गेबल vs ओटिस
- ओटिस ने सिंगल्स मुकाबले में चैड गेबल को कांटे की टक्कर दी। इस वजह से चैड कुछ मौकों पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और अमेरिकन मेड ने मैच में दखल देकर उनकी मदद की। मुकाबले के दौरान अमेरिकन मेड और अल्फा अकादमी के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। अंत में, ओटिस ने मुकाबले में कंट्रोल हासिल कर लिया लेकिन आईवी नाइल ने उनका पैर पकड़ लिया। इसका फायदा उठाकर चैड गेबल ने 150 किलो के स्टार को एंकल लॉक में जकड़कर टैप आउट कराते हुए जीत हासिल की।
विजेता: चैड गेबल
- रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने वीडियो पैकेज के जरिए अपने बीच राइवलरी के बारे में बात की। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अगले हफ्ते Raw में होने वाले विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपनी जीत का दावा किया।
- फिन बैलर ने डॉमिनिक मिस्टीरियो, कार्लिटो, जेडी मैकडॉना और राकेल रॉड्रिगेज़ से डेमियन प्रीस्ट और वॉर रेडर्स के खिलाफ होने वाले सिक्स-मैन टैग टीम मैच के बारे में बात की। फिन ने राकेल को उनकी तरफ से लिव मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए गुड लक विश करने को कहा।
- आर-ट्रुथ vs पीट डन मैच होना था। हालांकि, डन ने ट्रुथ की एंट्री के वक्त उनपर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी और मैच नहीं हो पाया।
- इयो स्काई और डकोटा काई ने बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने को लेकर खुशी जताई।
WWE Raw में डकोटा काई vs ज़ोई स्टार्क (विमेंस आईसी चैंपियन टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच)
- डकोटा काई ने विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ज़ोई स्टार्क का सामना किया। इस मुकाबले में ज़ोई ने डकोटा को जबरदस्त फाइट दी। अंत में, काई ने स्टार्क को सुपरकिक हिट करने के बाद अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
विजेता: डकोटा काई
- WWE Raw में अगले हफ्ते Netflix डेब्यू पर शुरू होने वाले जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को हाइप किया गया।
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट-वॉर रेडर्स vs फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो (सिक्स-मैन टैग टीम मैच)
- डेमियन प्रीस्ट ने वॉर रेडर्स के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं और कार्लिटो का मुकाबले में दखल देखने को मिला। वहीं, अंत में डेमियन ने डॉमिनिक को साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद जजमेंट डे ने प्रीस्ट पर अटैक कर दिया लेकिन वॉर रेडर्स ने हील फैक्शन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
विजेता: डेमियन प्रीस्ट-वॉर रेडर्स
- एडम पीयर्स ने बैकस्टेज जे उसो को बताया कि उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बिल्डिंग के बाहर कर दिया है। इसके साथ ही पीयर्स ने अगले हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर पर जे vs ड्रू मैच होने का ऐलान किया।
WWE Raw में लुडविग काइजर का सैगमेंट
- लुडविग काइजर ने प्रोमो देते हुए आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को ललकारा। हालांकि, शेमस वापसी करते हुए रिंग में आ गए। उन्होंने काइजर से ब्रॉल करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।
- न्यू डे बैकस्टेज ओटिस को चैड गेबल के खिलाफ मिली हार के बाद उनका उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दिए। तभी न्यू डे वहां आ गए और उन्होंने रे के साथ-साथ उनके ग्रुप पर भी तंज कसा।
WWE Raw में इयो स्काई vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच)
- इयो स्काई का विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लायरा वैल्किरिया से सामना हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ। इयो और लायरा ने मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, दोनों ही आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थीं। अंत में, लायरा ने इयो को रोलअप के जरिए पिन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब दो हफ्ते बाद Raw में वैल्किरिया का फाइनल में डकोटा काई से विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच होगा।
विजेता: लायरा वैल्किरिया
WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का फेस-ऑफ
- Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच फेस-ऑफ देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने प्रोमो वॉर करते हुए एक-दूसरे की धज्जियां उड़ा दी। सैथ ने पंक के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए खुद को असली बेस्ट इन द वर्ल्ड बताया। रॉलिंस ने दावा किया सीएम हारने पर 10 साल की छुट्टी ले लेंगे। जल्द ही, सीएम पंक का सैगमेंट में दखल हुआ। पंक ने ब्रॉन्सन रीड द्वारा द आर्किटेक्ट को चोटिल किए जाने और खुद के द्वारा रीड की हालत खराब किए जाने का जिक्र किया। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक की कोई संतान नहीं होने को लेकर उनपर तंज कसा। सैथ ने इस चीज का जिक्र किया कि पंक ने WWE छोड़ने के बाद कैसे कंपनी के खिलाफ काम किया और AEW को भी जॉइन किया। रॉलिंस ने सीएम को धमकी देते हुए कहा कि वो उन्हें 10 साल के ब्रेक पर भेजने वाले हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इशारे से बताया कि उन्होंने विंस मैकमैहन की वजह से WWE छोड़ी थी और सैथ रॉलिंस को विंस का फेवरेट बताया। सीएम पंक ने सैथ द्वारा रोमन रेंस को दिए धोखे के बारे में बात की और उनके अजीब कपड़ो पर तंज कसा। पंक ने बताया कि दर्शक रॉलिंस के सैगमेंट के दौरान उनका नाम चैंट करते थे इसलिए वो वापस आए। इसके साथ ही सीएम ने अगले हफ्ते होने वाले मुकाबले में अपने दुश्मन की हालत खराब करने की बात कही। जवाब में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को कैंसर बताया और उन्होंने भी मैच में पंक का बुरा हाल करने की धमकी दी।