CM Punk Will Confront Roman Reigns: WWE SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) नज़र आए। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर जबरदस्त ऐलान किया। उन्होंने बताया कि रेंस अगले SmackDown के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। इसी बीच हेमन ने यह भी कहा कि अगर किसी को रोमन से दिक्कत है, वो सीधा आकर उनसे बात कर सकते हैं। अब सीएम पंक ने इसपर बड़ा बयान दिया है।
सीएम पंक ने रोमन रेंस के SmackDown के अगले एपिसोड का हिस्सा बनने के ऐलान के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की। इसमें से एक में उन्होंने रोमन रेंस को चेतावनी देकर उनसे बोलोग्ना में होने वाले SmackDown ने मिलने का ऐलान किया। उन्होंने धमकी देते हुए लिखा,
"रोमन रेंस, मैं आपसे बोलोग्ना में मिलूंगा।"
सीएम पंक ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया। इसमें उन्होंने रोमन रेंस पर निशाना साधा और बताया कि वो उनके शो पर कभी भी आ जाते हैं। इसी कारण वो भी अब अगले SmackDown में आएंगे। उन्होंने कहा,
"पॉल हेमन ने कहा है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते SmackDown में होंगे। मैं SmackDown गाय नहीं हूं और मैं Raw से हूं। रोमन रेंस कभी भी मेरे शो पर आ जाते हैं, तो अब मुझे भी उनके शो पर आना चाहिए। मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा।"
WWE Raw में रोमन रेंस ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का किया था बुरा हाल
WWE Raw के आखिरी एपिसोड का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिला था। इस शो में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का स्टील केज मैच हुआ। रोमन रेंस ने अंत में एंट्री की और सैथ को रिंग के बाहर खींचा। विजनरी भले ही यहां जीत गए लेकिन फिर उनकी हालत खराब हो गई। रोमन ने सैथ पर सुपरमैन पंच, स्पीयर और यहां तक की स्टॉम्प भी लगा दिया।
रोमन ने रिंग में पॉल हेमन और सीएम पंक को साथ देखा। इसी के चलते असली ट्राइबल चीफ ने रिंग में जाकर सीएम पंक को स्टील केज में दे मारा और स्पीयर लगाया। रोमन की अगली अपीयरेंस ऑफिशियल हो गई है और सीएम पंक ने भी उन्हें कंफ्रंट करने का ऐलान कर दिया है। देखना होगा कि सैथ शो का हिस्सा बनते हैं, या नहीं। पंक ने रोमन को मिलने की धमकी दे दी है और अगले WWE SmackDown में अब बवाल मच सकता है।