CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) AEW में नियमित रूप से विवादों में घिरे रहे थे, इसलिए कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया था। उसके बाद से ही उनकी WWE में वापसी की खबरें तूल पकड़ने लगी थीं, लेकिन अब खुद CM Punk ने बताया है कि क्या वो वाकई में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में अपीयरेंस देने वाले हैं।
पूर्व WWE चैंपियन ने 670 The Score को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे Survivor Series में आने को लेकर सवाल पूछा गया। पंक ने बेहद चतुराई भरा जवाब देते हुए कहा कि इवेंट के सभी टिकट बिक चुके हैं, इसलिए टिकट प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम रहा:
"लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं Survivor Series में आने वाला हूं? मुझे लगता है कि सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं, इसलिए टिकट हासिल करना बहुत मुश्किल काम रहा।"
उनकी Survivor Series में वापसी को लेकर इतनी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि ये आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो ये 2014 Royal Rumble मैच के बाद पहला मौका होगा जब पंक WWE टीवी पर नज़र आएंगे।
Konnan ने WWE दिग्गज CM Punk को लेकर बड़ा बयान दिया
CM Punk इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। उन्होंने AEW में कदम रखकर 7 सालों के बाद इन-रिंग रिटर्न किया था और उनका रिटर्निंग मोमेंट काफी चर्चा का विषय बना था, दुर्भाग्यवश वो निरंतर विवादों में घिरे रहे। इस सबके बावजूद पंक की स्टार पावर पर कोई असर नहीं पड़ा है।
अब रेसलिंग दिग्गज कॉनन ने कहा है कि कंपनी को उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन पंक को वापस लाने पर विचार जरूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा:
"ये बहुत अच्छा अवसर है। इवेंट शिकागो में हो रहा होगा, लोग उन्हें पसंद करते हैं तो क्यों ना उन्हें दिलचस्प स्टोरीलाइन दी जाए। उन्हें जरूर परखना चाहिए कि पंक की वापसी क्या कर सकती है। हम जब उनके बारे में बात करते हैं तो एक बड़े स्टार की अनुभूति होती हैं। उनकी एक कहानी रही है और कंपनी को उन्हें वापस जरूर लाना चाहिए, लेकिन ये समय पर निर्भर करता है।"
सीएम पंक ने मैनेजमेंट टीम के साथ विवादों के चलते साल 2014 में WWE छोड़ने का फैसला लिया था। उन्हें इसी साल एक Raw एपिसोड में बैकस्टेज देखा गया था और रिपोर्ट्स में कहा गया कि वो कंपनी ऑफिशियल्स के साथ संबंधों को ठीक करने आए थे।