#3 पसंद नहीं करते हैं: रायबैक
रायबैक WWE में कदम रखने वाले ताक़तवर रैसलर्स में से एक हैं। उनकी बॉडी बाकि रैसलर्स से बड़ी थी और इस कारण उन्हें WWE ने भी तुरंत पुश दिया था। हालाँकि ये सब ज्यादा नहीं चला और फिर इन्हें कंपनी से भी निकल दिया गया।
पंक ने अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट में रायबैक के खिलाफ भी कई बातें बोली थीं। पंक ने बताया कि उन्हें 'स्टेरॉयड लेने वाले रैसलर' के खिलाफ लड़ना पड़ा था और रायबैक रिंग में काफी चोट पहुंचाते हैं। कई बार तो काफी ज्यादा। एक समय पर उन्होंने मेरे पेट पर काफी जोर से हमला किया था जिससे मेरी पसलियाँ तक टूट गई थीं। आजतक उन्होंने मेरे से माफ़ी तक नहीं मांगी है।
अब ये कोई नहीं जानता कि जो पंक ने कहा वो सच है या नहीं लेकिन इतना पता लगता है कि पंक और रायबैक दोस्त नहीं हैं।
Edited by Ishaan Sharma