#1 अच्छे दोस्त हैं: पॉल हेमन
पॉल हेमन और सीएम पंक एक दूसरे से 2005 में मिले थे जब दोनों ओहायो वैली रैसलिंग में थे। उस समय काफी सारे लोगो को ऐसा लगा था कि पंक कभी भी WWE में नहीं आ पाएंगे लेकिन पॉल हेमन को पंक पर पूरा भरोसा था। इस कारण हेमन सीएम पंक को ECW में भी लेकर आए थे।
हेमन ने जाने के बाद भी पंक WWE में आगे बढ़ते रहे जिसके बाद दोनों को साल 2014 में एक साथ मिला दिया गया था।
Edited by Ishaan Sharma