#1 पसंद नहीं करते हैं: ट्रिपल एच
ट्रिपल एच हमेशा से ही पंक के खिलाफ रहे हैं। पंक ने कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट में बताया था कि ट्रिपल एच ने हमेशा से ही उन्हें नीचे गिराना चाहा है। साल 2011 में जब पंक काफी मशहूर बन चुके थे तब ट्रिपल एच ने उनके मोमेंटम को भी कम करने की कोशिश की थी।
"समर ऑफ़ पंक" स्टोरीलाइन में ट्रिपल एच ने खुद को डाला था और फिर हमें दोनों रैसलर्स के बीच नाइट ऑफ़ चैंपियंस में मैच दिखा। पंक इस मैच को हार गए और उन्होंने बताया कि ये उनके WWE छोड़ने के कुछ कारणों में से एक है।
Edited by Ishaan Sharma