CM Punk-Cody Rhodes Shared Emotional Moment: WWE का इस समय यूरोप का दौरा चल रहा है। वहां पर लाइव शो के अलावा लाइव इवेंट के आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं। फैंस अपने चहेते स्टार्स को खूब प्यार दे रहे हैं। 23 मार्च को नॉटिंघम, इंग्लैंड में WWE का खास शो हुआ। वहां पर तगड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले। कंपनी के टॉप रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया। खैर इवेंट में एक खास पल भी देखने को मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की एंट्री पर सीएम पंक काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू छलक गए। दोनों का याराना देखकर आप भी जरूर भावुक हो जाएंगे।
मेन इवेंट में सीएम पंक और कोडी रोड्स ने गुंथर और सोलो सिकोआ का सामना किया। ये बहुत ही बेहतरीन मैच हुआ। चारों स्टार्स ने अपना दम दिखाया। द रिंग जनरल से मुकाबले में एक गलती देखने को मिली। उन्होंने अपने पार्टनर सिकोआ को ही चॉप लगा दिया। सिकोआ ने भी गुस्से में आकर गुंथर को समोअन स्पाइक मार दिया। इसके बाद तो इनका हारना पक्का हो गया। अंत में इसका फायदा उठाकर पंक और रोड्स ने जीत दर्ज की।
खैर कोडी रोड्स और द बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच इस बार एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला। दरअसल कोडी जब एंट्री कर रहे थे तो पंक रिंग एप्रन पर बैठे हुए थे। फैंस के साथ-साथ पंक भी कोडी को चीयर कर रहे थे। रोड्स भी द बेस्ट इन द वर्ल्ड के बगल में आकर बैठ गए। इसके बाद जब दोनों ने रिंग में एंट्री की तो पंक भावुक हो गए। यहां तक कि वो रोने लग गए। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कोडी को कितना प्यार करते हैं। वैसे WWE में इस तरह के पल बहुत कम ही दिखाई देते हैं।
WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक और कोडी रोड्स बड़े मुकाबले लड़ेंगे
WrestleMania 41 में सीएम पंक और कोडी रोड्स दोनों एक्शन में नज़र आएंगे। पंक का मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। इनकी राइवलरी जबरदस्त चल रही है। वहीं कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Raw के आने वाले एपिसोड में दोनों का आमना-सामना होने वाला है। सीना हील टर्न के बाद काफी गंभीर हो गए हैं।