WWE ने CM Punk के ऐतिहासिक मैच का किया ऐलान, Seth Rollins से पहले इस सुपरस्टार से होगा सामना

WWE, CM Punk, Ludwig Kaiser,
WWE में सीएम पंक के खिलाफ मैच से लुडविग काइजर को काफी सीखने को मिलेगा (Photo: WWE.com)

CM Punk Historic Match Booked: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) को 6 जनवरी 2025 को Raw के Netflix प्रीमियर पर बहुत बड़ा मैच लड़ना है। बता दें, सीएम रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में चिर-प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से भिड़ेंगे। बेस्ट इन द वर्ल्ड को इस मैच से पहले ऐतिहासिक ग्राउंड MSG में भी कम्पीट करना है। इस मुकाबले में उनके चैलेंजर 34 साल के रेसलर रहने वाले हैं। देखा जाए तो सीएम पंक WWE में वापसी के बाद से ही केवल नॉन-टाइटल फिउड में दिखाई दिए हैं। पंक जरूर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Ad

रिंग जनरल भी सीएम के खिलाफ फिउड करने के संकेत दे चुके हैं। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE कब इस बड़े फिउड को शुरू करने वाली है। बता दें, लुडविग काइजर Raw में गुंथर के साथ टीम का हिस्सा हैं। लुडविग को ही मैडिसन स्क्वायर गार्डन में सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। बता दें, यह पहला मौका है जब पंक और काइजर के बीच मैच होने वाला है इसलिए यह एक ऐतिहासिक मुकाबला है। इसका आयोजन WWE हॉलीडे लाइव टूर के दौरान 26 दिसंबर को होने वाला है। लाइव इवेंट होने की वजह से पंक vs काइजर मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा।

Ad

सीएम पंक का WWE WrestleMania 41 में बहुत बड़े स्टार के खिलाफ मैच कराया जा सकता है

कुछ वक्त पहले तक ऐसा लगा था कि सीएम पंक का WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच हो सकता है। हालांकि, यह मुकाबला Raw के Netflix प्रीमियर पर देखने को मिलने वाला है। Fightful Select ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE WrestleMania 41 में पंक का रोमन रेंस के खिलाफ मैच कराना चाहती है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस साल Survivor Series में साथ मिलकर मेंस WarGames मैच लड़ा था। इस मुकाबले के दौरान सीएम और रोमन की नोंक-झोंक की वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो गई थी। ऐस लग रहा है कि WWE को लगता है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड vs रेंस मैच उन्हें बिजनेस के हिसाब से काफी फायदा पहुंचा सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications