Roman Reigns WrestleMania 41 Opponent: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE WrestleMania 41 में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ मैच होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, यह बड़ा मुकाबला Raw के Netflix प्रीमियर पर देखने को मिलने वाला है। हालिया रिपोर्ट की माने तो रोमन का अगले साल WrestleMania में द रॉक के खिलाफ भी मैच नहीं होगा। इस रिपोर्ट में बताया गया कि रेंस की 2025 में ग्रैंडेस्ट स्टेज पर WWE दिग्गज से भिड़ंत हो सकती है। याद दिला दें, असली ट्राइबल चीफ की टीम ने मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड को हराया था।
इस मुकाबले में रोमन रेंस की टीम से सैमी ज़ेन और द उसोज़ के अलावा सीएम पंक ने भी लड़ा था। पंक अपने पूर्व मैनेजर पॉल हेमन के कहने पर यह मुकाबला लड़ने को तैयार हुए थे। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान रोमन और पंक के बीच टेंशन साफ देखने को मिली थी। हालांकि, WarGames मैच के दौरान इन दोनों ने मनमुटाव भुलाकर टीम के रूप में काम किया था। अब Fightful Select की रिपोर्ट की माने तो WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक मैच कराने पर विचार कर रही है। देखा जाए तो यह काफी बड़ा मुकाबला होने वाला है और पॉल हेमन इस संभावित मैच के बिल्ड-अप में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
WWE में पॉल हेमन की वजह से होगी सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की शुरूआत?
जैसा कि हमने बताया कि पॉल हेमन अतीत में सीएम पंक के मैनेजर रह चुके हैं। इन दोनों के बीच अभी भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। जब हेमन ने पंक के साथ WWE टीवी पर वापसी की थी तो रोमन रेंस नाखुश नज़र आए थे। याद दिला दें, सीएम को पॉल से एक फेवर लेना बाकी है। संभव है कि फेवर को लेकर ही सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है। बता दें, पंक फिलहाल WWE में सैथ रॉलिंस जबकि रोमन नए ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में व्यस्त हैं। Raw के Netflix प्रीमियर के लिए रेंस vs सोलो सिकोआ के अलावा सीएम vs रॉलिंस मैच भी बुक किया गया है।