Stars Can Cause Roman Reigns Royal Rumble Win: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) ट्रेडिशनल बैटल रॉयल मैच में नजर आएंगे। अब चूंकि 2020 से 2024 तक असली ट्राइबल चीफ ने कई रेसलर्स के लिए मुश्किलें पैदा की हैं, तो यह संभव है कि उनके मुकाबला जीतने के सपने को उनका कोई पूर्व विरोधी पूरा ना होने दे। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके कारण रोमन रेंस का 2025 का Royal Rumble मैच जीतने का प्लान बर्बाद हो सकता है।
#4 जेकब फाटू WWE दिग्गज रोमन रेंस का Royal Rumble मैच जीतने का सपना तोड़ सकते हैं
रोमन रेंस जब से WWE SummerSlam 2024 के दौरान वापस आए हैं, तब से ही उनकी स्टोरी सोलो सिकोआ और उनकी द ब्लडलाइन से चल रही थी। इसके दौरान स्ट्रीट चैंपियन के ग्रुप में से सिर्फ जेकब फाटू ही वह सुपरस्टार हैं जो असली ट्राइबल चीफ पर भारी पड़े हैं। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराने वाले पूर्व शील्ड मेंबर अब चूंकि 2025 में मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे तो ऐसे में द समोअन वेयरवुल्फ उनके लिए मुश्किल बन सकते हैं। वह द बिग डॉग का सपना अपने ट्राइबल चीफ की हार का बदला लेने के लिए तोड़ सकते हैं। यह इन दोनों के बीच एक बड़े मुकाबले से जुड़ी स्टोरी की शुरूआत कर सकता है।
#3 जॉन सीना WWE दिग्गज रोमन रेंस की Royal Rumble मैच जीतने की उम्मीद पर पानी फेर सकते हैं
जॉन सीना ने WWE Money in the Bank 2024 में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने 2025 में WWE की रेसलिंग रिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब वह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में खुद को इस साल होने वाले मेंस Royal Rumble मैच के लिए एक एंट्री के रूप में घोषित कर चुके हैं। ऐसे में सभी उनके जीतने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि यह उनका आखिरी Royal Rumble मैच होगा। अगर रोमन रेंस इसको जीतने की कोशिश करते हैं तो SummerSlam 2021 में असली ट्राइबल चीफ से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हारने वाले सीनेशन लीडर उनकी उम्मीद पर पानी फेर सकते हैं।
#2 सीएम पंक तो रोमन रेंस के लिए WWE Royal Rumble मैच में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं
रोमन रेंस और सीएम पंक भले ही Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के दौरान साथ काम कर रहे थे, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। ऐसे में जब सेकेंड सिटी सेंट पहले ही कह चुके हैं कि यहां दोस्त बनाने नहीं बल्कि सिर्फ पैसा कमाने आए हैं तो वह किसी को भी Royal Rumble मैच में अपना मौका छीनने तो नहीं देने वाले हैं। दिग्गज के पास मौका है कि वह इस साल अपना Royal Rumble मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स में से किसी को चैलेंज कर सकें। उन्होंने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना मैच जीतने के बाद दोनों चैंपियंस को धमकी दी थी।
#1 ड्रू मैकइंटायर WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर Bad Blood 2024 में सीएम पंक के खिलाफ अपना Hell in a Cell मैच हारने के बाद जब से वापस आए हैं, वह तब से ही रोमन रेंस की द ब्लडलाइन के मेंबर्स को निशाना बना रहे हैं। उन्हें अबतक असली ट्राइबल चीफ को नुकसान पहुंचाने का मौका नहीं मिला है। वह ऐसा Royal Rumble मैच में कर सकते हैं। जब उनके द्वारा पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल वापस पाने का मौका खो देंगे, तो यह उस हार का सही बदला होगा, जो द स्कॉटिश साइकोपैथ को Clash at the Castle 2022 में सोलो सिकोआ के दखल के चलते खोना पड़ा था।