WWE बैकस्टेज शो में इस बार सीएम पंक ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर रॉ में हुए बैकी लिंच और शायना बैजलर के सैगमेंट पर उन्होंने अपनी राय पेश की। दरअसल बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ में चैंपियनशिप मुकाबला हुआ। ये शानदार मैच था। बैकी लिंच ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इसके बाद शायना ने एंट्री कर बैकी पर हमला किया और उनकी गर्दन में काटकर खून निकाल दिया। अब ये बात साफ हो रही है कि रेसलमेनिया 36 में बैजलर और बैकी लिंच का धमाकेदार मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गएसीएम पंक ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा,"शायना ने अच्छा नहीं किया। बैकी लिंच की गर्दन में काटने की कोई जरूरत नहीं थी। ये सब शायना ने अपने आप को ऊपर लाने के लिए किया लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए था।"CM Punk on Shayna biting Becky: Said she's a bad ass and didn't really need that. Said it could have been used during a match when Shayna got to a point where she felt like she may not win it. #WWEBackstage pic.twitter.com/msn32kSBHa— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) February 12, 2020WWE बैकस्टेज में इस समय विशेषज्ञ के तौर पर सीएम पंक इस समय मौजूद है। वो इस समय WWE में चल रहे सैगमेंट्स और मैचों के बारे में बात करते हैं। पंक WWE के बारे में यहां पर कुछ गलत नहीं कहते हैं। कई स्टोरीलाइन्स की वो तारीफ करते हैं। पुरानी स्टोरीलाइन्स के बारे में भी उन्होंने कई बार अच्छा यहां पर कहा है। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच चल रही स्टोरीलाइऩ को लेकर सीएम पंक ने खुशी जताई। हालांकि इस बार शायना बैजलर को लेकर थोड़ा गुस्से में सीएम पंक दिखाई दिए। शायना को ऐसा नहीं करना चाहिए था ये सीएम पंक ने कह दिया है। खैर फैंस को शायना का ये रूप काफी पसंद आया। यहां से अब बैकी लिंच और शायना के बीच रेसलमेनिया 36 की जंग शुरू हो गई है। ये पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों के बीच मुकाबला होगा। अब ये बात धीरे-धीरे पुख्ता होती जा रही है। दोनों के बीच रेसलमेनिया में इस बार धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं