WWE के ऊपर कई बार आरोप लगाने वाले दिग्गज ने गोल्डबर्ग को बताया साल 2020 का फेवरेट सुपरस्टार

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

हाल ही में गोल्डबर्ग ने वापसी की है। कई फैंस और सुपरस्टार्स गोल्डबर्ग(Goldberg) की वापसी से खुश नहीं है। लेकिन पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक(CM Punk) ने गोल्डबर्ग की तारीफ की है। ट्विटर पर सवाल और जवाब सैशन में सीएम पंक ने गोल्डबर्ग को लेकर अपनी बात रखी। रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में गोल्डबर्ग का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होने वाला है।

ये भी पढ़ें: COVID 19 पॉजिटिव हुए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का फ्यूचर प्लान सामने आया

सीएम पंक ने गोल्डबर्ग को लेकर कही बड़ी बात

ट्विटर पर फैंस के कई बार सीएम पंक सवालों के जवाब दे देते हैं। हाल ही में सवाल और जवाब सैशन में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और कई बड़े सवालों का जवाब भी दिया। इसमें प्रो रेसलिंग से जुड़े भी कई सवाल थे। एक फैन ने सीएम पंक से पूछा कि साल 2021 में उनका फेवरेट WWE सुपरस्टार कौन रहा तो पंक ने इस बात का काफी मजेदार जवाब दिया। सीएम पंक ने गोल्डबर्ग का नाम लिया और उन्हें "smartest man in the room" कहा।

गोल्डबर्ग की उम्र इस समय काफी ज्यादा इसके बावजूद वो WWE के मेजर ड्रा रहे हैं। WCW में उन्होंने पहले जबरदस्त काम किया और इसके बाद WWE में अपना नाम कमाया। गोल्डबर्ग ने कई दिग्गजों के साथ WWE में मुकाबला किया है। कई बार चैंपियनशिप भी उन्होंने हासिल की है। विंस मैकमैहन के हमेशा से फेवरेट रेसलर वो रहे हैंं।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की

इस बार Royal Rumble में गोल्डबर्ग के पास अपने करियर में पहली बार WWE टाइटल जीतने का मौका होगा। हाल ही में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद Royal Rumble के लिए इन दोनों के मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था। गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के मैच को निगेटिव रिएक्शन सोशल मीडिया पर मिला है। पिछले दो साल में गोल्डबर्ग ने जिस तरह मैच लड़े हैं वो काफी निराशाजनक रहे हैं। इसलिए फैंस उन्हें रिंग में लड़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

Royal Rumble में गोल्डबर्ग के ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई है। अगर यहां वो अच्छा परफॉर्म करते हैं तो फिर फैंस उन्हें सपोर्ट करेंगे। अगर उनका मैच अच्छा नहीं होता है तो फिर आगे के लिए उन्हें दिक्कत हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now