WWE बैकस्टेज विश्लेषक सीएम पंक ने हाल ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरी डाली, जिसमें से एक स्टोरी में रेसलमेनिया 30 का ओरिजनल मैचकार्ड था। सीएम पंक ने 2014 में हुए रॉयल रंबल के बाद ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के साथ मतभेद के कारण कंपनी को छोड़ दिया था।
जैसा कि स्टोरी में देखा जा सकता है कि रेसलमेनिया 30 में सीएम पंक का मुकाबला ट्रिपल एच के खिलाफ होने वाला था। .
पंक ने इस मैचकार्ड के बारे में 2014 में ही कोल्ट कबाना पॉडकास्ट में बात की थी। रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन का मैच शेमस के खिलाफ होना था। हालांकि पंक के कंपनी छोड़ने के बाद रेसलमेनिया के लिया काफी बदलाव किए गए।
यह भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में WWE चैंपियनशिप को जीता
ब्रायन ने सबसे पहले रेसलमेनिया में ट्रिपल एच को हराते हुए शो के मेन इवेंट में जगह बनाई। इसके बाद मेन इवेंट में उन्होंने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।
ब्रायन की रेसलमेनिय3 में जीत प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े पलों में से एक थी। इस स्टोरीलाइन के साथ फैंस भी जुड़े हुए थे, जिसके कारण यह इतनी ज्यादा सफल हुई। हालांकि अगर पंक उस समय कंपनी को नहीं छोड़ते, तो ब्रायन इस समय कहां होते यह कहना थोड़ा मुश्किल है।