WWE ऑन फॉक्स ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ड्रीम मैच को दर्शाया है। यह एक साधारण पोस्ट था जिसमें फैंस कमैंट्स करके बता सकते थे कि अगर यह मुकाबला होता या आगे कभी हो तो इन दोनों सुपरस्टार्स में से कौन विजेता बनेगा।There are few bigger dream matches in @WWE history than @CMPunk vs. @steveaustinBSR... Who would've won if they ever locked up? pic.twitter.com/kesPD7Nmgn— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 17, 2019लेकिन इस ट्वीट का जवाब पंक ने भी दिया। लेकिन अभी यह नहीं पता कि वह केवल ट्वीट का जवाब दे रहे थे या वह सच में यह ड्रीम मैच चाहते हैं। pic.twitter.com/lyhWNr5urY— CM Pumpkinpie (@CMPunk) December 17, 2019पहली बार पंक और WWE हॉल ऑफ फेमर स्टीव ऑस्टिन का आमना-सामना जून 2011 में हुआ था। उस समय पंक नेक्सस टीम के लीडर थे और WWE चैंपियन जॉन सीना के लिए चैलेंजर थे। ऑस्टिन और पंक के बीच केवल बातचीत ही हुई थी जिसके बाद फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह भी पढ़ें:WWE सुपरस्टार ने TLC 2019 में रोमन रेंस की मदद नहीं करने का कारण बतायासीएम पंक अब फॉक्स के साथ जुड़ गए हैं और बहुत से WWE हॉल ऑफ फेमर जैसे कि शॉन माइकल्स, ट्रिश स्ट्रेटस अपना एक आख़िरी मुकाबला लड़ने के लिए वापसी कर रहे हैं। ऑस्टिन ने भी हाल ही में कहा था कि उनके अंदर अभी एक मुकाबला बचा है तो कहा जा सकता है कि आगे चलकर शायद यह मुकाबला फैंस को देखने मिल सकता है।