WWE Legend Teases Injury: WWE दिग्गज को अगले हफ्ते खतरनाक मैच लड़ना है। हालांकि, उन्होंने इस मुकाबले से पहले चोटिल होने के संकेत देकर फैंस को चिंता में डाल दिया है। बता दें, यह दिग्गज इस हफ्ते Raw में अपने कट्टर दुश्मन के साथ खतरनाक तरीके से ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। यह सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) हैं जो रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में जबरदस्त प्रोमो देकर कई बड़े रेसलर्स की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने अपने दुश्मन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर भी निशाना साधा था।
जल्द ही, रॉलिंस ने वहां आकर पंक के साथ खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत कर दी थी और इसे रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स को आगे आना पड़ा था। थोड़ी देर बाद ये दोनों सुपरस्टार्स बैकस्टेज भी एक-दूसरे पर अटैक करते हुए दिखाई दिए थे। अब अगले हफ्ते Raw के लिए इन दोनों के बीच स्टील केज मैच बुक कर दिया गया है।
बता दें, सीएम पंक ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए 'दर्द' लिखा। यह चीज संकेत हो सकती है कि पंक ब्रॉल के दौरान चोटिल हो गए हों। अगर सीएम चोटिल हैं तो उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर नहीं हो वरना WWE को मजबूरन स्टील केज मैच को कैंसिल करना पड़ सकता है।
पूर्व WWE राइटर ने सीएम पंक-सैथ रॉलिंस ब्रॉल को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने हाल ही में इस हफ्ते Raw में सीएम पंक-सैथ रॉलिंस के बीच हुए ब्रॉल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए कहा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को पूरे शो में ब्रॉल करना जारी रखना चाहिए था। विंस ने कहा,
"हमें सीएम पंक का पाइपबॉम्ब मिला। उन्होंने द रॉक को बाल्ड फ्रॉड कहने के अलावा जॉन सीना और सैथ रॉलिंस पर भी तंज कसा। इसके बाद उनका रॉलिंस के साथ ब्रॉल देखने को मिला। अगर मैं होता तो इस ब्रॉल को पूरे शो में होने देता। मैं बाहर, बैकयार्ड, स्ट्रीट हर जगह फाइट करता। इसे पूरे शो में जारी रखता खासकर जब मुझे पता है कि शो में रॉक, सीना और कोडी रोड्स मौजूद नहीं हैं।"