CM Punk Used John Cena Moves: जॉन सीना (John Cena) की WWE में वापसी ज्यादा दूर नहीं रह गई है। सीना ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो 6 जनवरी (भारत में 7 जनवरी) को Raw के Netflix प्रीमियर पर मौजूद रहने वाले हैं। जॉन की वापसी से ठीक पहले बड़े स्टार ने अपने मैच के दौरान उनके मूव्स का इस्तेमाल करके सभी को हक्का-बक्का कर दिया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सीएम पंक (CM Punk) हैं। पंक हाल ही में WWE Holiday Tour लाइव इवेंट में एक्शन में दिखाई दिए। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इस इवेंट में सिंगल्स मैच में लुडविग काइजर का सामना किया।
WWE दिग्गज सीएम पंक ने इस मुकाबले के दौरान लुडविग के खिलाफ फाइव मूव्स ऑफ डूम: शोल्डर टैकल, साइड स्पिनआउट पावरबॉम्ब और आइकॉनिक फाइव नकल शफल का इस्तेमाल करके कमाल कर दिया। देखा जाए तो ये सभी जॉन सीना के मूव्स हैं। पंक द्वारा इन मूव्स का इस्तेमाल किए जाने की वजह से उनके दुश्मन चित हो गए। अंत में, बेस्ट इन द वर्ल्ड को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने काइजर को GTS देकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना के मूव्स का इस्तेमाल करके सीएम पंक ने एक तरह से उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।
आप सीएम पंक के जॉन सीना का मूव इस्तेमाल करने की वीडियो नीचे देख सकते हैं:
WWE को जॉन सीना vs सीएम पंक मैच कराने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए
जॉन सीना और सीएम पंक के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Money in the Bank 2011 में हुए मैच के बारे में आज भी बात की जाती है। बता दें, सीना और पंक के मन में एक-दूसरे के प्रति काफी इज्जत है। ये दोनों सालों के दौरान कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए दिखाई दे चुके हैं। देखा जाए तो 2025 WWE में जॉन सीना का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। यही कारण है कि कंपनी को सीना का सीएम पंक के खिलाफ मैच कराने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।