WWE Bad Blood में खतरनाक Hell in a Cell मैच के बाद फैंस हुए गदगद, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE Bad Blood, CM Punk, Drew Mcintyre,
WWE Bad Blood में हैल इन ए सैल मैच में जमकक बवाल हुआ (Photo: WWE.com)

CM Punk Vs Drew McIntyre Match Fans Reaction: WWE Bad Blood में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के बीच हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला। यह शो में हुआ ओपनिंग मैच था। जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी खतरनाक मुकाबला साबित हुआ। पंक और मैकइंटायर ने इस मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये दोनों सुपरस्टार्स मुकाबले में हथियारों का भी जमकर इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मैच के अंतिम पलों में बेस्ट इन द वर्ल्ड ने स्कॉटिश वॉरियर को GTS देकर पिन करते हुए जीत हासिल की थी। इस धमाकेदार मैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा की जा रही है और फैंस मुकाबले के बाद गदगद नजर आ रहे हैं। उनसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

WWE Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक के हैल इन ए सैल मैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(मेन इवेंट मुकाबला इस मैच को कैसे पीछे छोड़ पाएगा।)

(धमाकेदार मैच था। मेन इवेंट लेवल के मैच के साथ शो की शुरूआत की गई। WWE लगातार अपना स्तर बढ़ा रही है। मेरे मन में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी इज्जत है।)

(सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर का हैल इन ए सैल मैच बताता है कि WWE क्यों बड़े लीग में हैं और AEW क्यों इंडी वैनिटी प्रोजेक्ट है। शानदार लॉन्ग-टर्म बुकिंग का फल मिला। ड्रू मैकइंटायर को शुक्रिया जिन्होंने पूरी मैच को कैरी किया।

(मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी रेसलिंग देखते हुए जंप किया होगा लेकिन जब ड्रू ने स्टेप्स पर लैंड किया तो मैं उछला और अपनी पीठ पकड़ ली।)

(मुझे रिजल्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। टीम ड्रू मैकइंटायर। सीएम पंक स्कॉटलैंड में ड्रू मैकइंटायर को चैंपियनशिप जीतने से रोकने के बाद इस मैच को कैसे जीत सकते हैं। यह सही नहीं है।)

(यह मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था। क्या शानदार मैच था। इसने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी।)

(यह कमजोर जीत थी। पंक ओवररेटेड हैं और ड्रू ने पूरे मैच में उन्हें कैरी किया।)

(यह इतिहास का सबसे बेहतरीन हैल इन ए सैल मैच था।)

(क्या मैच था। सीएम पंक एक कारण से बेस्ट इन द वर्ल्ड हैं।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications